live
S M L

पीएम मोदी ने देश को सौंपा अंबेडकर नेशनल मेमोरियल

उद्घाटन स्थल पर जाने के लिए पीएम मोदी ने मेट्रो की सवारी ली. आम लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई

Updated On: Apr 13, 2018 07:08 PM IST

FP Staff

0
पीएम मोदी ने देश को सौंपा अंबेडकर नेशनल मेमोरियल

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले पीएम मोदी ने देश को उनको समर्पित स्मारक देश को सौंपा. शुक्रवार को 26 अलीपुर रोड स्थित डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन किया गया. इस स्मारक की आधारशिला पीएम ने 21 मार्च 2016 को रखी थी. डॉ अंबेडकर का शनिवार 14 अप्रैल को 127वीं जयंती है.

इस स्मारक का निर्माण करीब 200 करोड़ में हुआ है जिसे पुस्तक का आकार दिया गया है. इस इमारत में एक प्रदर्शनी स्थल, स्मारक, बुद्ध की प्रतिभा के साथ ध्यान केंद्र और डॉ. आंबेडकर की 12 फुट ऊंची प्रतिमा है. प्रवेश द्वार पर 11 मीटर का अशोक स्तंभ भी मौजूद है. संग्रहालय में मल्टीमीडिया के जरिए आंबेडकर के जीवन और आधुनिक भारत को उनके योगदान की जानकारी दी जाएगी.

उद्घाटन स्थल पर जाने के लिए पीएम मोदी ने मेट्रो की सवारी ली. उन्होंने लोक कल्याण मार्ग स्टेशन पर मेट्रो ली और आम लोगों के साथ सफर किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से बात भी की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi