मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में चल रहे चुनाव अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को मंदसौर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने मंदसौर के लोगों को कहा, 'आप लोग गुजरात आएं और सरदार पटेल की प्रतिमा को देखें क्योंकि वे सच्चे किसान नेता थे. अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो कांग्रेस के दशकों के शासन में किसानों की जो बुरी हालत हुई वह नहीं हुई होती. कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक जो गलतियां की, वोट बैंक की राजनीति की, अब जब वो सब उन्हीं पर उल्टा पड़ रहा है तो वो चिल्ला रहें है. भारतीय जनता पार्टी किसानों की पार्टी है, किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए हमारी सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है.'
If Sardar Vallabhbhai Patel would have become the first PM of India, then the condition of farmers that have deteriorated in their rule of 55-60 years wouldn't have happened. The farmers of our country would have been strong: PM Modi in Mandsaur #MadhyaPradesh pic.twitter.com/LYEFIzFGJB
— ANI (@ANI) November 24, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बनाकर फैलाती है. इंदिरा गांधी ने कहा था कि 'गरीबी हटाओ' लेकिन कांग्रेस ने कभी गरीबी हटाने पर ध्यान नहीं दिया. इतने सालों तक कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाने का ढोंग करती रही. आज जो किसानों के हितैषी बनने का ढोंग कर रहें है वो जवाब दें कि 55 साल तक उन्हें किसान क्यों याद नहीं आया. देश में यूरिया की कालाबाजारी और किसानों को यूरिया लेने के लिए जो लाठियां खानी पड़ती थी, मोदी ने आते ही ये सब बंद कर दिया.
कर्नाटक में किसानों की हालत बहुत खराब
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि वहां की जनता ने सजा दी तो कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से सरकार बना ली. वहां देवगौड़ा के साथ मिलकर कांग्रेस ने सरकार बनाई और किसानों के साथ धोखा दिया. वहां किसानों की हालत बहुत खराब है. किसानों को मजबूर बनाने और उनको कर्ज में डुबोने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया और हमने किसानों को मजबूत करने का काम किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.