live
S M L

राष्ट्रपति चुनाव: नीतीश के बिना सोनिया के भोज में विपक्ष चुनेगा साझा उम्मीदवार!

सोनिया गांधी ने अपने आवास पर शुक्रवार को दोपहर के भोज के लिए प्रमुख विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है

Updated On: May 25, 2017 05:58 PM IST

IANS

0
राष्ट्रपति चुनाव: नीतीश के बिना सोनिया के भोज में विपक्ष चुनेगा साझा उम्मीदवार!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. इसकी वजह 'कुछ पूर्व निर्धारित व्यस्तता' बताई गई है.

राज्यसभा सांसद और जेडीयू के प्रवक्ता के.सी.त्यागी ने बताया, 'सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नीतीश कुमार जी शामिल नहीं होंगे.'

कौन होगा जेडीयू का प्रतिनिधि

उन्होंने कहा, 'पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव बैठक में जेडीयू का प्रतिनिधित्व करेंगे.'

सोनिया गांधी ने अपने आवास पर दोपहर के भोज के लिए प्रमुख विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है, जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के साक्षा उम्मीदवार के चयन पर चर्चा की जाएगी.

नीतीश के इस बैठक में शामिल नहीं होने का कारण पूछने पर त्यागी ने कहा, 'वह सरकार के कुछ महत्वपूर्ण कामों में व्यस्त हैं और इसलिए नहीं आ पाएंगे.'

नीतीश पहले शख्स हैं, जिन्होंने अगले राष्ट्रपति चुनाव में इस पद के लिए विपक्ष के एक साझा उम्मीदवार को उतारने के मुद्दे पर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi