live
S M L

राष्ट्रपति चुनाव 2017: मीरा कुमार को वोट नहीं करेंगे आप विधायक फुल्का

फुल्का ने कहा कि वह सिख विरोधी दंगों की वजह से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते

Updated On: Jul 15, 2017 07:49 PM IST

Bhasha

0
राष्ट्रपति चुनाव 2017: मीरा कुमार को वोट नहीं करेंगे आप विधायक फुल्का

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और वकील एच एस फुल्का ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार को अपनी पार्टी के समर्थन के बावजूद वह उनके लिए वोट नहीं करेंगे. उन्होंने अपने फैसले के लिए 1984 के सिख विरोधी दंगों का हवाला दिया.

पंजाब की दाखा विधानसभा सीट से विधायक फुल्का ने कहा कि वह कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते क्योंकि दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार जैसे नेता अब भी पार्टी में विभिन्न पदों पर हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं 1984 के सिख विरोधी दंगों (मामले) से करीब से जुड़ा हूं और अगर मैं कांग्रेस के लिए वोट करूंगा तो लोग सोचेंगे कि पार्टी को इन दंगों के लिये माफ कर दिया गया. उसे इसके लिए कभी माफ नहीं किया जा सकता. इसलिए, मैं कांग्रेस उम्मीदवार के लिये मतदान नहीं करूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं मीरा (कुमार) जी का सम्मान करता हूं, वह जगजीवन राम की बेटी हैं. मैं उनका समर्थन नहीं कर सकता क्योंकि वह कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हैं और जगदीश टाइटलर तथा सज्जन कुमार जैसे नेता जिनके खिलाफ मैं सिख विरोध दंगों (मामले) का मुकदमा लड़ रहा हूं, वे अब भी कांग्रेस में पदों पर बैठे हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi