बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे. ईटीवी ने जेडीयू विधायक रत्नेश सदा के हवाले से यह खबर दी है. कोविंद को समर्थन देने पर जेडीयू की बैठक में ये फैसला लिया गया है.
पहले से संभावना थी कि नीतीश कुमार रामनाथ कोविंद को एनडीए उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले का समर्थन करेंगे. पहले ही साफ था कि कोविंद की उम्मीदवारी का विरोध करना नीतीश के लिए मुश्किल होगा.
We have decided to support #RamNathKovind: Ratnesh Sada, JDU MLA after JDU meeting in Bihar's Patna pic.twitter.com/pvdMHh1UID
— ANI (@ANI_news) June 21, 2017
कोविंद एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जाने से पहले बिहार के राज्यपाल के तौर पर काम कर रहे थे. नीतीश खुद कोविंद के काम की तारीफ कर चुके हैं. साथ ही कोविंद दलित नेता हैं. ऐसे में सुशासन पुरुष और दलितों के हितैषी के रूप में नीतीश की छवि का तकाजा यही था कि वह इस फैसले का विरोध नहीं कर सकते थे.
हालांकि यह रोचक है कि विपक्ष की ओर से उम्मीदवार की घोषणा से पहले नीतीश ने समर्थन की घोषणा कर दी. चर्चा थी कि विपक्ष की ओर से मीरा कुमार के रूप में एक बिहारी और दलित नेता को कोविंद के सामने खड़ा किया जा सकता है. ऐसा होता तो नीतीश के लिए मोदी सरकार के उम्मीदवार का विरोध करने का रास्ता खुल सकता था.
यूपीए सरकार अपने दस साल लंबे शासन के बावजूद सच्चर कमेटी की सिफारिशों को हूबहू लागू नहीं कर पाई. इसका अफसोस जस्टिस सच्चर को शायद मरते दम तक रहा
उन्होंने कहा कि लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
सीपीएम के जानकारों के मुताबिक, पार्टी के इतिहास में अब तक इस तरह की लॉबिंग पहले नहीं देखी गई, जैसी येचुरी और करात के बीच टकराव को लेकर देखी जा रही है