अहमदाबाद में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. तोगड़िया ने कहा कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. वहीं अब पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक ने तोगड़िया का समर्थन किया है और वो उनसे मिलने चंद्रमणि अस्पताल भी पहुंचे. हार्दिक के साथ कांग्रेस नेता अर्जुन ने भी तोगड़िया से मुलाकात की. हार्दिक ने अस्पताल में तोगड़िया से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
Hardik Patel & Congress leader Arjun Modhwadia met VHP leader Pravin Togadia in hospital today #Ahmedabad pic.twitter.com/LYmym31sJO
— ANI (@ANI) January 16, 2018
तोगड़िया से मुलाकात के बाद हार्दिक ने कहा कि बीजेपी तोगड़िया को परेशान कर रही है. मैं प्रवीण तोगड़िया के साथ हूं. वोट एक अलग मामला है, लेकिन विचारधारा एक है. हम जानते हैं कि अमित शाह और पीएम मोदी क्या कर रहे हैं. तोगड़िया के खिलाफ साजिश रची जा रही है. आरएसएस प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ है. इससे पहले सोमवार को भी प्रवीण तोगड़िया को लेकर हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधा था.
वहीं तोगड़िया ने कहा कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान वे रो पड़े. उन्होंने कहा, मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. मैं हिंदुओं की आवाज उठा रहा हूं और उनकी एकता के लिए काम कर रहा हूं.
उन्होंने कहा, कछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास होता रहा. मैं हिंदू एकता के लिए काम करता हूं. राम मंदिर, गौ हत्या कानून और कश्मीर में हिंदुओं के लिए आवाज उठाता हूं. लेकिन खुफिया एजेंसियों ने उन डॉक्टरों को डराना शुरू किया जिन्हें मैंने तैयार किया है. मेरे खिलाफ कानून भंग के केस ढूंढ ढूंढकर निकालना शुरू किया गया. तोगड़िया ने कहा, जो लोग उनके पीछ पड़े हैं उनका सबूतों के साथ पर्दाफाश करूंगा.
सोमवार से प्रवीण तोगड़िया का पता न चल पाने पर हार्दिक ने ट्वीट कर कहा था कि Z+ सिक्योरिटी होने के बावजूद भी प्रवीण तोगड़िया जी गायब हो जाते हैं. यह सोचने की बात है कि आम आदमी का क्या हो सकती है. प्रवीण तोगड़िया जी ने पहले भी कहा था की उनकी जान को खतरा है.
Z+ सिक्योरिटी होने के बावजूद भी प्रवीण तोगड़िया जी ग़ायब हो जाते हैं।सोचने की बात है कि आम आदमी का क्या हो सकता हैं।प्रवीण तोगड़िया जी ने पहेले भी कहा था की उनकी जान को ख़तरा हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 15, 2018
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि अगर मनमोहन सरकार में तोगड़िया लापता हो जाते तो बीजेपी पूरे देश में हिंसा कर देती. भक्तों जो बोलना है, वो बोल सकते हैं, क्योंकि इस मुद्दे पर अगर नहीं बोले तो साहब तनख्वाह नहीं देंगे.
डो.मनमोहनसिंह जी के सरकार में प्रवीण तोगड़िया जी अगर लापता हो जाते तो भाजपा पूरे देश में हिंसा कर देती ।। भक्तों को जो बोलना है वो बोल सकते है क्यूँकि इस मुद्दे पर अगर नहीं बोले तो साहब तनख़्वाह नहीं देंगे !!!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 15, 2018
बड़ा खेल प्रवीण तोगड़िया जी के लापता होने के बावजूद भी प्रदेश के गृहमंत्री चुप क्यूँ हैं ?? तोगड़िया जी के सुरक्षाकर्मी को अभी तक ससपेंड क्यूँ नहीं किया ??? VHP और BJP के नेता चिंतित क्यूँ नहि हैं ??? अमित शाह और तोगड़िया जी कहाँ हैं ??
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.