पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. उनके आरएसएस कार्यक्रम में शामिल होने से उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी और कांग्रेस के कई बड़े नेता नाखुश हैं. शर्मिष्ठा मुखर्जी के बाद अब गुजरात में पार्टी के बड़े नेता और सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल ने भी अपनी नाराजगी जताई है. अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे प्रणब दा से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
I did not expect this from Pranab da ! https://t.co/VBqXZ8x7SE
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) June 6, 2018
वहीं प्रणब मुखर्जी कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों की नाराजगी के बीच आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं. वो यहां आरएसएस के शैक्षिक पाठ्यक्रम का तृतीय शिक्षा वर्ग पास करने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस पूरे मामले में कुछ दिन पहले ही प्रणब मुखर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'मुझे जो भी कहना है, वो नागपुर में 7 जून को कहूंगा.'
उन्होंने कहा था कि की आरएसएस कार्यक्रम को लेकर मुझे कई चिट्ठियां मिली हैं. कई फोन कॉल्स आए हैं. मैंने अब तक किसी को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जो भी बोलना होगा, वो 7 जून को बोलूंगा.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.