live
S M L

बीजेपी के प्रमोद सावंत होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री

बीजेपी के प्रमोद सावंत गोवा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर पर्रिकर की जगह लेंगे.

Updated On: Mar 18, 2019 10:54 PM IST

FP Studio

0
बीजेपी के प्रमोद सावंत होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री

बीजेपी के प्रमोद सावंत गोवा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. वह मनोहर पर्रिकर का स्थान लेंगे जिनका लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया था. सावंत अभी गोवा विधानसभा के अध्यक्ष हैं.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के साथ सत्ता साझीदारी के समझौते के तहत इस तटीय राज्य में बीजेपी का समर्थन कर रहे दो छोटे दलों के एक-एक विधायक को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इनमें गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदिन धावलिकर शामिल हैं.

प्रमोद का नाम बीते 2-3 दिनों से लगातार चर्चा में था. अटकलें थीं कि गोवा में बीजेपी के अन्य सहयोगी दल प्रमोद के नाम पर सहमत नहीं होंगे, हालांकि अब इस पर सहमति बन गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi