live
S M L

बेंगलुरु सेंट्रल से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रकाश राज

प्रकाश राज ने ट्वीट कर अपनी सीट की जानकारी दे दी है. इससे पहले 1 जनवरी को उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी

Updated On: Jan 05, 2019 08:35 PM IST

FP Staff

0
बेंगलुरु सेंट्रल से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रकाश राज

एक्टर-एक्टिविस्ट प्रकाश राज ने 1 जनवरी को अपने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी. अब उन्होंने अपनी सीट की भी घोषणा कर दी है. राज 2019 का लोकसभा चुनाव बेंगलुरु सेंट्रल से बतौर निर्दलीय लड़ेंगे.

प्रकाश राज ने ये जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'मेरी नई यात्रा पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया देने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद. मैं कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. कुछ दिनों में मीडिया से इस बारे में जानकारी शेयर करूंगा. संसद में #citizensvoice'

प्रकाश राज कई बार बीजेपी की आलोचना कर चुके हैं. कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि, ‘कर्नाटक का रंग केसरिया नहीं होगा. मैच शुरू होने से पहले ही खत्म. 56 इंच को भूल जाओ वो 55 घंटे भी कर्नाटक नहीं संभाल पाए.’

इससे पहले उन्होंने कहा था कि जबसे उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ बोला है तबसे उन्हें काम नहीं मिल रहा है. बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज ने एक इंटरव्यू के दरम्यान कहा था कि, 'जब से मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ बोलना शुरू किया है, तब से मुझे फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi