लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने गठजोड़ करना शुरू कर दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी एक साथ आ चुकी हैं. दूसरी तरफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वो कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने को तैयार हैं.
शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई है. जिसके बाद अब शिवपाल यादव आने वाले लोकसभा चुनाव भी लड़ने की तैयारी में हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं.
हालांकि शिवपाल ने कहा कि कांग्रेस के साथ फिलहाल गठबंधन को लेकर किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा 'अभी हमारी बात तो नहीं हुई है लेकिन जितने भी सेक्युलर पार्टी हैं, कांग्रेस भी है, अगर कांग्रेस हमसे संपर्क करेगी, हमसे बात करेगी, तो मैं बिल्कुल तैयार हूं.'
Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) chief Shivpal Yadav on alliance with Congress: Abhi humari baat toh nahi hui hai lekin jitne bhi secular party hain, Congress bhi hai, agar Congress humse sampark karegi, humse baat karegi, toh main bilkul taiyaar hu. pic.twitter.com/2KYspmiCMC
— ANI UP (@ANINewsUP) January 13, 2019
साथ ही उन्होंने एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर भी निशाना साधा है. शिवपाल यादव ने कहा है कि एसपी-बीएसपी गठबंदन 'ठग-बंधन' है. यह सिर्फ पैसों के लिए एक साथ है. संभावित है कि गठबंधन बनाने से पहले ही पैसों का लेनदेन हो गया होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.