राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और कांग्रेस पार्टी विजयी बनकर निकली है. इतना तो तय हो गया है कि राज्य का मुख्यमंत्री कांग्रेस से ही होगा लेकिन सीएम के नाम पर संशय बरकरार है. राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट में से किसी एक को राज्य की कमान मिलनी तय है. लेकिन उससे पहले ही दोनों गुटों में घमासान शुरू हो गया है.
दोनों के समर्थक एक दूसरे के लिए खेमेबाजी करनी शुरू कर दिए हैं. अशोक गहलोत के गढ़ में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सड़कों पर पोस्टर और बैनर लगाया गया है. अशोक गहलोत जोधपुर से आते हैं और यह इलाका उनका गढ़ माना जाता है और इसी गढ़ से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठी है. यहां पोस्टर लगाए गए हैं और पोस्टर पर लिखा है, 'राजस्थान की जनता करे पुकार, अबकी बार पायलट सरकार' और 'नए युग की शुरुआत.'
न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, यह पोस्टर जोधपुर कांग्रेस के पूर्व पार्षद राजेश मेहता ने लगाए हैं. उनकी मांग है कि अशोक गहलोत दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस बार प्रदेश को युवा मुख्यमंत्री चाहिए और सचिन पायलट को मौका मिलना चाहिए. राजेश मेहता को इस विधानसभा चुनाव के दौरान जोधपुर जिले की 10 सीटों को लेकर ऑब्जर्वर बनाया गया था. वह लंबे समय से कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं. केवल मेहता ही नहीं उनके साथ एक बड़ा खेमा है जो पायलट को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है.
Congress leaders Ashok Gehlot and Sachin Pilot have left for Delhi. They will meet Congress President Rahul Gandhi here. (File pic) pic.twitter.com/azdDj2FcKB
— ANI (@ANI) December 13, 2018
इसी बीच अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली रवाना हो गए हैं. दोनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि गुरुवार शाम तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.