live
S M L

गरीब नोट लेगा, मुर्गा भी खाएगा, लेकिन काम नहीं करोगे तो वोट नहीं देगा: योगी सरकार के मंत्री

योगी सरकार में मंत्री राजभर ने कहा 'काम नहीं किया तो जनता वोट नहीं देगी गोरखपुर, फूलपुर, कैराना और नूरपुर का रिजल्ट याद कर लेना'

Updated On: Oct 14, 2018 06:30 PM IST

FP Staff

0
गरीब नोट लेगा, मुर्गा भी खाएगा, लेकिन काम नहीं करोगे तो वोट नहीं देगा: योगी सरकार के मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चेतावनी दी कि अगर उसने आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया तो आने वाले चुनावों में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेता ने अपने सहयोगी दल पर गंभीर हमला करते हुए बरेली में कहा, 'या तो पिछड़े वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण पर फैसला करें या 2019 के चुनावों में अपना वोट खोने के लिए तैयार रहें.'

उपचुनावों की हार को याद कर लेना

इसी के साथ योगी सरकार में मंत्री राजभर ने बीजेपी को उपचुनावों में हुई हार को याद दिलाते हुए कहा कि जब तक काम नहीं करोगे तब तक गरीब जनता वोट नहीं देगी. उन्होंने कहा, 'गरीब तुम्हारा नोट भी लेगा, मुर्गा भी खाएगा पर तुम्हें वोट नहीं देगा अगर तुमने काम नहीं किया तो. गोरखपुर, फूलपुर, कैराना और नूरपुर का रिजल्ट याद कर लेना.'

मुझे बंगला देने में डर लग रहा है सरकार को

गौरतलब है कि राजभर कई मुद्दों पर सरकार से इतर अपनी स्पष्ट राय रखते हैं. शनिवार को भी राजभर ने योगी सरकार द्वारा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता शिवपाल यादव को बंगला आवंटित किए जाने पर निराशा जाहिर की थी. उन्होंने कहा, 'मैं मार्च 2017 से कार्यालय के लिए सरकारी बंगला मांग रहा था लेकिन मुझे नहीं पता कि वे मुझे बंगला देने से क्यों डर रहे हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi