प्रियंका गांधी की सक्रीय राजनीति में एंट्री की खबर को अभी ज्यादा समय नहीं बीता है कि गांधी परिवार की तरफ से एक और ऐसी खबर आने वाली है, जो बीजेपी खेमे में कुछ परेशानियां खड़ी कर सकती है. न्यूज18 के सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेता वरुण गांधी जल्द ही अपने कजन, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मंच साझा कर सकते हैं.
न्यूज18 के सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में 10 फरवरी को कांग्रेस पार्टी एक रैली का आयोजन करने वाली है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसी रैली में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में वरुण गांधी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. फिलहाल वरुण सुल्तानपुर सीट से बीजेपी के सांसद हैं और उनकी मां मेनका गांधी भी मोदी सरकार में मंत्री हैं.
बीजेपी सांसद होने के बाद भी वरुण गांधी कई बार सार्वजनिक तौर पर बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इसी के चलते पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा थी कि वरुण बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में उनके अपने पिता और दादी की पार्टी का हिस्सा बनने की अटकलें भी जोरों पर हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने संबंधी अटकलों की कोई जानकारी नहीं है. ओडिशा में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने इस तरह की किसी अटकल को नहीं सुना है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.