देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दे दिया है. कोर्ट ने मंगलवार को इसपर अपना फैसला सुनाते हुए मुस्लिम महिलाओं को राहत देते हुए तीन तलाक पर रोक लगा दिया है.
मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का देश के राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर इस फैसले को एतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलेगा है. साथ ही यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है.
Judgment of the Hon'ble SC on Triple Talaq is historic. It grants equality to Muslim women and is a powerful measure for women empowerment.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2017
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कोर्ट के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण और समानता के एक नए युग की शुरुआत करार दिया है.
तीन तलाक पर सुप्रीमकोर्ट का निर्णय- मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण एवं समानता के एक नए युग की शुरुआत। pic.twitter.com/NDMcZsKJUw
— Amit Shah (@AmitShah) August 22, 2017
This verdict is historic, its not about anyone's win or loss. I welcome this on behalf of the party: Amit Shah #TripleTalaq pic.twitter.com/FpGLXGCsAL
— ANI (@ANI) August 22, 2017
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस फैसले को देश के संवैधानिक मूल्यों की जीत बताया है. उन्होंने कोर्ट के दिए इस फैसले को किसी धर्म विशेष से जोड़कर नहीं देखने की अपील की.
Victory of our constitutional values. Will repeat what PM has said earlier, don't link it to any religion: Law Min RS Prasad #TripleTalaq pic.twitter.com/bs7v9mp96v
— ANI (@ANI) August 22, 2017
बीजेपी ने भी तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में दिए इस फैसले का स्वागत किया.
भाजपा मुस्लिम महिलाओं को मिले अधिकारों एवं सम्मान का स्वागत करती है तथा इसे “न्यू-इंडिया” की ओर बढ़ते कदम के रूप में देखती है: श्री अमित शाह pic.twitter.com/z9yfjcdFlI
— BJP (@BJP4India) August 22, 2017
कांग्रेस पार्टी ने भी सुप्रीम कोर्ट के सुनाए फैसले का स्वागत किया. कांग्रेस ने इसे धर्मनिरपेक्ष और मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्षा करने वाला करार दिया.
We welcome the Supreme Court's judgement on #TripleTalaq. It is a progressive, secular judgement for equal rights of Muslim women in India. https://t.co/2Xa4KEwEAW
— Congress (@INCIndia) August 22, 2017
हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अदालत के तीन तलाक पर दिए फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि इसे देश भर में लागू करवा पाना बड़ी चुनौती साबित होगी.
We have to respect the judgement. It is going to be a great Herculean task to implement this on ground: Asaduddin Owaisi, AIMIM #TripleTalaq pic.twitter.com/FbWPKmgPwG
— ANI (@ANI) August 22, 2017
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पर आए फैसले का स्वागत करते हुए इसे एतिहासिक करार दिया है.
Historic judgement, provides not only justice but empowerment also. Welcome it: UP CM Yogi Adityanath on SC Judgement in #TripleTalaq matter pic.twitter.com/RWn4u519Sy
— ANI UP (@ANINewsUP) August 22, 2017
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे तीन तलाक को खत्म करने में मदद मिलेगी. पार्टी के ही एक और वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने फैसले को अच्छा बताते हुए कहा कि वो अदालत से ऐसा निर्णय सुनाए जाने की उम्मीद कर रहे थे.
We hail the judgement, it protects personal laws and at the same time deprecates the practice of #TripleTalaq: Kapil Sibal pic.twitter.com/QhzM6kjRd5
— ANI (@ANI) August 22, 2017
What we hoped to happen has now happened, it is a good decision: Salman Khurshid #TripleTalaq pic.twitter.com/qL1rcoGA3S
— ANI (@ANI) August 22, 2017
Yeh faisla sachchai, vastvikta aur sahi Islam ko ujaagar karta hai: Salman Khurshid #TripleTalaq pic.twitter.com/LafJifsCSp
— ANI (@ANI) August 22, 2017
करीब डेढ़ घंटे तक आसाराम ने नाबालिग के साथ कुकर्म किया. कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है
ग्राहक जोड़ने के मामले में फरवरी महीने में जियो ने अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को बड़ी संख्या में पछाड़ दिया है
Europe on sale ऑफर के अंतर्गत टिकट बुकिंग करवाने पर यात्रियों को 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट इकोनॉमी क्लास में भारत से यूरोप में किसी जगह की टिकट बुकिंग करवाने पर मिलेगा
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था कि भारत के विकास में चार-पांच राज्य रोड़ा बन रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके पीछे की मुख्य वजह को बताना उचित नहीं समझा
कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें देश के जाने-माने बाबाओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगे और उन्हें दोषी भी ठहराया गया है