वैलेंटाइन डे पर अहमदाबाद के साबरमती नदी के किनारे जमा हुए प्रेमी जोड़ों का कथित रूप से पीछा करने के मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के लगभग 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
वीएचपी ने दावा किया है कि प्रेमी जोड़ों को केवल मौके से जाने के लिए कहा गया था और उसके सदस्यों ने किसी पर भी हमला नहीं किया.
नदी किनारे वीेएचपी कार्यकर्ताओं द्वारा युवाओं को धमकाने और कार्रवाई की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन सभी को हिरासत में लिया. जोन-1 पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मौके से लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया है.
#Valentine's Day: VHP, Bajrang Dal members held for threatening couples
— Press Trust of India (@PTI_News) February 14, 2018
साबरमती रिवर फ्रंट पुलिस थाने के निरीक्षक एस जे बलोच ने कहा, ‘हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. आज के दिन किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.’
आने-जाने वाले लोगों द्वारा अपने इस घटना का बनाए गए वीडियो में कुछ लोग भगवा झंड़ों और डंडों के साथ युवा जोड़ों को वहां से चले जाने की धमकी देते हुए देखे जा सकते है.
वीएचपी की शहर इकाई ने मंगलवार को कहा था कि वैलेंटाइन डे के खिलाफ नदी किनारे प्रदर्शन किया जाएगा. संगठन ने दावा किया है कि वैलेंटाइन डे ‘भारतीय संस्कृति के खिलाफ’ है.
इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए उत्तर गुजरात के लिए वीएचपी के मीडिया समन्वयक हेमेंद्र त्रिवेदी ने कहा, ‘जैसा कि हम लोगों ने घोषणा की थी कि वीएचपी और बजरंग दल के सदस्य वैलेंटाइन डे पर नदी किनारे प्रदर्शन करेंगे. हमने केवल जोड़ो को वहां से जाने के लिए कहा था. हमने किसी पर कोई हमला नहीं किया.’
त्रिवेदी ने कहा, ‘पुलिस ने हमारे कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. हम वैलेंटाइन डे समारोह के खिलाफ है क्योंकि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.