रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि राज्य पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'ठोको नीती' (एनकाउंटर पॉलिसी) का अनुसरण कर रही है. ताकि उनका ट्रांसफर न हो सके.
गाजीपुर में एक कॉन्स्टेबल की मौत के मामले में सरकार की आलोचना करते हुए अखिलेश ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कभी इतनी खराब नहीं हुई है जितनी वर्तमान बीजेपी सरकार के शासन में है. गाजीपुर में हुई घटना सरकार और प्रशासन की विफलता है क्योंकि यह प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था और खुफिया जानकारी होनी चाहिए थी कि विरोध कहां हो रहा है.'
मुख्यमंत्री योगी की 'ठोक' दो नीति
उन्होंने कहा, 'घटना इसलिए घटी है, क्योंकि मुख्यमंत्री जी की भाषा सोचिए. वो सदन में हो या मंच पर हो, उनकी एक ही भाषा है. और भाषा ये है कि ठोक दो. तो कभी पुलिस को समझ में नहीं आता कि किसे ठोकना है और कभी जनता को समझ में नहीं आता कि किसे ठोकना है.'
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'और सच्चाई तो यह है कि जिस अधिकारी को ये पता लग जाता है कि हो सकता है उसका ट्रांसफर हो जाए, तो उसी समय अधिकारी एनकाउंटर कर देता है और एनकाउंटर कर के वो अपनी पोस्टिंग दोबारा वहीं कर लेता है.'
योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, 'सरकार लैपटॉप नहीं बांट रही है क्योंकि सीएम को लैपटॉप चलाना नहीं आता है.' 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ' यहां विचारों का संगम होगा, लोगों का संगम होगा. सारे जवाब इसी में हैं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.