नोटबंदी के ऐतिहासिक ऐलान के बाद सरकार की तरफ से अपने कदम को हर स्तर पर सही ठहराने की पूरी कोशिश हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोर कैशलेश इकोनॉमी पर है. लगातार इसके लिए पूरे देश की जनता को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है और नए-नए विकल्प भी दिए जा रहे हैं.
लेकिन, अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा दिए जाने की पहल शुरू कर दी है. बीजेपी के मुखपत्र कमल संदेश की आजीवन सदस्यता लेते हुए प्रधानमंत्री ने चेक के जरिए सदस्यता शुल्क का भुगतान कर इसकी शुरुआत भी की है.
पीएम मोदी और अमित शाह ने कमल संदेश का ऑनलाइन संस्करण लॉन्च किया
प्रधानमंत्री के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कमल संदेश की आजीवन सदस्यता कैशलेस शुल्क के जरिए ली है. जबकि, बीजेपी शासित राज्यों के मंत्री, बीजेपी सांसद और विधायकों ने भी बड़ी तादाद में कमल –संदेश की आजवीन सदस्यता ली है. इन सभी ने कैशलेस तरीके से शुल्क अदा किए हैं.
क्या कहते हैं कमल संदेश के एडिटर
कमल संदेश के कार्यकारी संपादक डॉ.शिवशक्ति बख्शी ने फ़र्स्टपोस्ट हिंदी को बताया कि इससे कैशलेस अभियान को बढ़ावा मिलेगा. खास तौर से प्रधानमंत्री के कैशलेस तरीके से आजीवन सदस्यता लेने के बाद दूसरे लोग भी इससे प्रभावित होंगे.
बख्शी ने कहा कि इस तरीके से कमल संदेश की भी पूरे देश के साथ-साथ दुनिया में भी पहुंच बढ़ेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी और पार्टी की गतिविधियों से अवगत हो सकेंगे.
दरअसल, बीजेपी सदस्यता के मामले में दुनिया की नंबर वन सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद अब अपने सभी सदस्यों के साथ-साथ बाकी लोगों के बीच पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने की पूरी कोशिश में लगी है.
दुनिया भर में फैले अपने समर्थकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए बीजेपी ने अपने मुखपत्र कमल-संदेश को नए कलेवर के साथ लॉन्च किया है. पिछले दिसंबर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कमल संदेश के नए कलेवर को लॉन्च किया था.
पार्टी का मुखपत्र कमल-संदेश पाक्षिक है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आता है. लेकिन, कमल संदेश के ऑनलाइन संस्करण की शुरुआत कर बीजेपी की कोशिश ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.