प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को 5 दिन के विदेश दौरे पर रवाना होंगे. अपने इस दौरे में वो स्वीडन और ब्रिटेन जाएंगे. मंगलवार को लंदन पहुंचने पर प्रधानमंत्री कॉमनवेल्थ देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
#TopStory: Prime Minister Narendra Modi to begin his five-day visit to Sweden and the United Kingdom today. (File Pic) pic.twitter.com/rEYmO03HJ9
— ANI (@ANI) April 16, 2018
यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंचेंगे. मोदी पिछले तीन दशकों में स्वीडन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. यहां वो स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन से बैठक करेंगे, साथ ही वो भारत नोर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन का सह-आयोजन भारत और स्वीडन ने किया है. नोर्डिक सम्मेलन में फिनलैंड, नार्वे, डेनमार्क और आइसलैंड के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे.
On 17th April, I will be in Stockholm to hold talks with PM Stefan Lofven. India’s relations with Sweden are warm and friendly. This visit will focus on further deepening India-Sweden ties in sectors such as business, science and technology, energy and smart cities. @SwedishPM
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2018
यात्रा से पहले मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वो व्यापार, निवेश और स्वच्छ ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी गहरा बनाने को लेकर आशान्वित हैं. मोदी ने लिखा कि भारत और स्वीडन के बीच दोस्ताना संबंध है. हमारी साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों और खुले, समावेशी एवं नियमों की बुनियाद पर टिकी वैश्विक व्यवस्था के प्रति कटिबद्धता पर आधारित है. स्वीडन हमारे विकास पहलों में एक मूल्यवान साझेदार है.
India and Sweden will jointly organize the India-Nordic Summit in Stockholm on 17th April. I look forward to holding talks with leaders of Finland, Norway, Denmark and Iceland during the Summit. https://t.co/y9VBqRMBNZ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2018
स्वीडन से 18 अप्रैल को पीएम मोदी ब्रिटेन जाएंगे. लंदन में वो ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. मोदी ने कहा, 'लंदन की मेरी यात्रा दोनों देशों को इस बढ़ती द्विपक्षीय साझेदारी में एक नई गति पैदा करने का एक मौका प्रदान करती है. मैं स्वास्थ्य, नवोन्मेष, डिजिटलीकरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्वच्छ ऊर्जा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में भारत ब्रिटेन साझेदारी बढ़ाने पर बल दूंगा.'
Looking forward to strengthening India-UK relations during my visit to UK, which begins on 18th April. Sectors such as healthcare, innovation, digital technology and cyber security will be among the core focus areas during the visit. https://t.co/9RPXg3fRn3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2018
मोदी लंदन में कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्रध्यक्षों के दो दिन के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. इसमें 53 सदस्य देश राष्ट्र अवसरों और चुनौतियों, लोकतंत्र और शांति तथा समृद्धि को आगे बढ़ाने के बारे में साझा रुख तय करेंगे. यह शिखर सम्मेलन पहली बार विंडसर कैसल में होगा.
On 19th and 20th April I will participate in the Commonwealth Heads of Government Meeting. India attaches great importance to our ties with the Commonwealth Nations. I hope to have fruitful talks with various leaders taking part in the Meeting in UK. https://t.co/JBJAj1wg45
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2018
पीएम मोदी स्वदेश वापसी के दौरान 20 अप्रैल को जर्मनी के बर्लिन में भी कुछ समय के लिए रूकेंगे. जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल के मुलाकात के आग्रह पर प्रधानमंत्री ने यहां ठहरने का फैसला किया है.
आरटीआई के तहत मोहन कुमार शर्मा ने 26 नवंबर 2016 को आवेदन देकर उक्त जानकारी मांगी थी
सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस नेता होने के नाते ये धब्बे मेरे दामन पर भी लगे हैं
इस बैठक में सुषमा स्वराज के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी हिस्सा लेंगी
CBSE 24 अप्रैल को JEE Main 2018 की ऑन्सर-की जारी करेगा; ऑन्सर को चैलेंज करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है
MHT CET तीन घंटे का ऑफलाइन पेपर है जो DTE महाराष्ट्र द्वारा राज्य भर में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सों में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित किया जाता है