प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ‘शून्य से शिखर तक’ बीजेपी के उदय का श्रेय आज अपनी पार्टी के विकास के ‘ठोस’ एजेंडे और अपने संगठन की मजबूती को दिया.
People of Meghalaya, Nagaland and Tripura have spoken!
I thank the people of these states for supporting the good governance agenda and ‘Act East Policy’ of @BJP4India & our valued allies. We remain committed to working towards fulfilling the dreams & aspirations of the people.— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों की जीत के बाद किए गए कई ट्वीट में मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत कोई साधारण चुनावी जीत नहीं है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विकास के ठोस एजेंडे और हमारे संगठन की मजबूती के कारण शून्य से शिखर तक का यह सफर संभव हुआ है. सालों तक जमीनी स्तर पर लगातार काम करने के लिए मैं बीजेपी के हर कार्यकर्ता के आगे शीश झुकाता हूं.’
The victory of @BJP4Tripura is not an ordinary electoral victory. This journey from ‘Shunya’ to ‘Shikhar’ has been made possible due to a solid development agenda and the strength of our organisation. I bow to every BJP Karyakarta for working assiduously on the ground for years.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018
मोदी ने यह भी कहा कि लोग एनडीए सरकार के सकारात्मक और विकासोन्मुखी एजेंडे में विश्वास जता रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘लोगों के पास नकारात्मक, अवरोध पैदा करने वाली और लोगों से कटी हुई किसी तरह की राजनीति के लिए समय या सम्मान नहीं है.’
त्रिपुरा में जीत पर मोदी ने ट्वीट किया, ‘यह प्रचंड बल और धमकी पर लोकतंत्र की जीत है. आज भय पर शांति और अहिंसा की जीत हुई है. हम त्रिपुरा को वह सुशासन देंगे जिसका वह हकदार है.’ बीजेपी और इसकी सहयोगी पार्टियों का समर्थन करने पर मोदी ने नगालैंड के लोगों का शुक्रिया अदा किया.
The historic victory in Tripura is as much an ideological one. It is a win for democracy over brute force and intimidation. Today peace and non-violence has prevailed over fear. We will provide Tripura the good government that the state deserves.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018
उन्होंने कहा, ‘मैं नगालैंड में अपनी बहनों और भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि हम नगालैंड की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेंगे. मैं बीजेपी की स्थानीय इकाई के अथक कार्य की सराहना करता हूं.’
मोदी ने कहा कि मेघालय का विकास उनकी सरकार के लिए बेहद अहम है.
I express my gratitude to the people of Meghalaya for supporting @BJP4Meghalaya. The welfare of Meghalaya is of utmost importance for us. I appreciate the BJP Karyakartas for their continued efforts in the state to serve the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.