live
S M L

चुनावों में जीत का श्रेय विकास के एजेंडे और कार्यकर्ताओं की मेहनत को जाता है: पीएम मोदी

मोदी ने यह भी कहा कि लोग एनडीए सरकार के सकारात्मक और विकासोन्मुखी एजेंडे में विश्वास जता रहे हैं

Updated On: Mar 03, 2018 06:30 PM IST

Bhasha

0
चुनावों में जीत का श्रेय विकास के एजेंडे और कार्यकर्ताओं की मेहनत को जाता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ‘शून्य से शिखर तक’ बीजेपी के उदय का श्रेय आज अपनी पार्टी के विकास के ‘ठोस’ एजेंडे और अपने संगठन की मजबूती को दिया.

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनावों की जीत के बाद किए गए कई ट्वीट में मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत कोई साधारण चुनावी जीत नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विकास के ठोस एजेंडे और हमारे संगठन की मजबूती के कारण शून्य से शिखर तक का यह सफर संभव हुआ है. सालों तक जमीनी स्तर पर लगातार काम करने के लिए मैं बीजेपी के हर कार्यकर्ता के आगे शीश झुकाता हूं.’

मोदी ने यह भी कहा कि लोग एनडीए सरकार के सकारात्मक और विकासोन्मुखी एजेंडे में विश्वास जता रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘लोगों के पास नकारात्मक, अवरोध पैदा करने वाली और लोगों से कटी हुई किसी तरह की राजनीति के लिए समय या सम्मान नहीं है.’

त्रिपुरा में जीत पर मोदी ने ट्वीट किया, ‘यह प्रचंड बल और धमकी पर लोकतंत्र की जीत है. आज भय पर शांति और अहिंसा की जीत हुई है. हम त्रिपुरा को वह सुशासन देंगे जिसका वह हकदार है.’ बीजेपी और इसकी सहयोगी पार्टियों का समर्थन करने पर मोदी ने नगालैंड के लोगों का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने कहा, ‘मैं नगालैंड में अपनी बहनों और भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि हम नगालैंड की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेंगे. मैं बीजेपी की स्थानीय इकाई के अथक कार्य की सराहना करता हूं.’

मोदी ने कहा कि मेघालय का विकास उनकी सरकार के लिए बेहद अहम है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi