live
S M L

LIVE Updates: कर्नाटक में पीएम मोदी ने कहा, विकास की पंचधारा पर फोकस जरूरी

पीएम मोदी ने कहा, विकास की पंचधारा- बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, इसी विजन पर सरकार आगे बढ़ रही है

| February 10, 2019, 07:44 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Feb 10, 2019

  • 19:54(IST)

    इतिहास में पहली बार 5 लाख रुपए प्रति वर्ष की कर योग्य आय को इनकम टैक्स दायरे से बाहर रखा गया है. इससे हुबली-धारवाड़ में हमारे युवा मित्रों को भी लाभ होगा क्योंकि अधिकांश युवा इस आय वर्ग में आते हैं- पीएम मोदी

  • 19:51(IST)

    जिन लोगों ने सोचा था कि उनकी कमाई के बारे में उनसे कभी पूछताछ नहीं की जाएगी और अब उनकी लूट का हिसाब लिया जा रहा है: पीएम मोदी

  • 19:50(IST)

    कर्नाटक का मजबूर मॉडल वो देश पर भी थोपना चाहते हैं. जहां सरकार का मुखिया कोने में रोता रहे और फैसले नामदार के महलों में होते रहे- पीएम मोदी

  • 19:48(IST)

    कांग्रेस सिर्फ अपने स्वार्थ की सोचती है. सत्ता की मलाई के लिए विधायक होटलों में लड़ाई-झगड़े कर रहे हैं- पीएम मोदी

  • 19:44(IST)

    जिसने भी दलाली खायी है, एक-एक करके उनकी बारी आ रही है- पीएम मोदी

  • 19:40(IST)

    विकास की पंचधारा- बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, इसी विजन पर सरकार आगे बढ़ रही है: पीएम मोदी.

  • 19:34(IST)

    सिद्धगंगा मठ को श्रद्धांजलि देते हुए नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करना शुरू किया. 

  • 19:32(IST)

    पीएम मोदी ने कर्नाटक के धारवाड़ में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की नींव रखी.

  • 17:31(IST)

    पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों तक देश पर राज करने वालों ने रक्षा के क्षेत्र पर कोई चिंता नहीं की. कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई घोटाले किए और उसने सालों तक रक्षा बलों का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया. एनडीए सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों ने कुछ लोगों को दुखी कर दिया है.

  • 17:23(IST)

    चिदंबरम को रिकाउंटिंग मिनिस्टर बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, तमिलनाडु के सबसे बुद्धिमान रिकाउंटिंग मिनिस्टर खुद को दुनिया के सबसे ज्ञानी इंसान समझते हैं

  • 17:18(IST)

    राष्ट्रीय सुरक्षा पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, एनडीए सरकार का राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति एक अलग नजरिया है. यह हमारा सपना था कि हम रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बने. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि अगर राष्ट्र को सुरक्षित रखना है, तो सेना को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी.

  • 17:17(IST)

    पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्र स्वस्थ होता है तो वह तेजी से विकास करता है. अब तक 11 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके हैं. अब तक 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है. 2022 तक देश के सभी के लिए घर देने का लक्ष्य है. अभी तक 1.3 करोड़ घर तैयार हो चुके हैं. भारत के विकास पर पूरी दुनिया की नजर है. करोड़ों ईमानदार टैक्सपेयर्स की वजह से ऐसा संभव हो पाया है. 5 लाख रुपये तक की सालाना आय पर टैक्स नहीं लगाने का इस बार के बजट में ऐलान किया गया है.

  • 17:15(IST)

    रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा क्यों है कि भ्रष्टाचार से जुड़े हर आदमी का रिश्ता कांग्रेस या उसके किसी नेता से मिलता है.

  • 17:10(IST)

    आंध्र प्रदेश के गुंटूर में रैली करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मिलनाडु पहुंच गए हैं. यहां वो तिरुप्पुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. 

  • 12:56(IST)

    वर्ष 2014 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद हमारी सरकार बनी. हमने आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल पैकेज बनाया, इस पैकेज को दिसंबर 2016 में लागू किया गया था. मैं चंद्रबाबू नायडू को याद दिलाना चाहता हूं कि हमारा उद्देश्य खुद के लिए धन पैदा करना नहीं, बल्कि देश के लिए धन पैदा करना है और देश के धन और संसाधनों का कुशल उपयोग सुनिश्चित करना है: पीएम मोदी

  • 12:55(IST)

    दिल्ली के नामदार परिवार ने अहंकार के चलते राज्यों के नेताओं का हमेशा अपमान किया है, जिसके चलते एनटी रामाराव जी ने तेलुगु देशम पार्टी की शुरुआत की थी. टीडीपी के नेता जिन्हें कांग्रेस मुक्त भारत के लिए काम करना चाहिए था, वो अब कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं: पीएम मोदी

  • 12:40(IST)

    दिल्ली के नामदार परिवार ने अहंकार के चलते राज्यों के नेताओं का हमेशा अपमान किया है, जिसके चलते एनटी रामाराव जी ने तेलुगु देशम पार्टी की शुरुआत की थी. टीडीपी के नेता जिन्हें कांग्रेस मुक्त भारत के लिए काम करना चाहिए था, वो अब कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं: पीएम मोदी

  • 12:38(IST)
  • 12:36(IST)

    बीते 55 महीनों में केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए पर्याप्त पैसा दिया लेकिन राज्य सरकार ने इस फंड का सही तरीके से उपयोग नहीं किया: पीएम मोदी 

  • 12:35(IST)

    यह (चंद्रबाबू नायडू) कल फोटो खिंचवाने के लिए दिल्ली जाने वाले हैं. बड़ा हुजूम ले के जाने वाले हैं. पार्टी का बिगुल बजाने के लिए लेकिन बीजेपी जैसे अपने कार्यकर्ताओं के पैसों से कार्यक्रम करा रही है, वो आंध्र की जनता की तिजोरी से पैसे निकालकर के जा रहे हैं: पीएम मोदी

  • 12:33(IST)

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का वादा किया था, लेकिन वो उससे मुकर गए. उन्होंने अमरावती के पुनर्विकास का वादा किया था, लेकिन अब वो खुद के विकास में लगे हैं. उन्होंने अमरावती के नव-निर्माण का वादा किया था लेकिन वो खुद के निर्माण में लग गए हैं: पीएम मोदी
        

  • 12:28(IST)

    उन्होंने (चंद्रबाबू नायडू) आंध्र प्रदेश के 'सन राइज' का वादा किया था लेकिन अपने 'सन' को ही राइज करने में जुट गए हैं. उन्होंने आंध्र के गरीबों के लिए नई योजनाएं चलाने का वादा किया था, लेकिन मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टीकर लगा दिया: पीएम मोदी

  • 12:27(IST)
  • 12:16(IST)
  • 12:12(IST)
  • 12:12(IST)
  • 12:11(IST)

    न्यू इंडिया को एक नई, साफ-सुथरी, प्रदूषण रहित आर्थिक ताकत बनाना हमारा लक्ष्य है. हमारी सरकार भारत को एक स्वच्छ ईंधन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और इस दिशा में कई परियोजनाएं भी शुरू की गई हैं: पीएम मोदी

  • 12:09(IST)

    पीएम मोदी ने कहा कि 'केंद्र सरकार ने 'हृदय योजना' के तहत अमरावती को विरासत शहर के रूप में चुना है.' उन्होंने कहा कि अमरावती को 'ऑक्सफोर्ड' कहा जाता है और दूसरे जगहों से युवा यहां अपने सपने पूरे करने आते हैं

  • 12:07(IST)

    आंध्र प्रदेश के गुंटुर में पीएम मोदी इस वक्त एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत तेलुगु भाषा में बोलकर की. उन्होंने कहा, 'मैं लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले यहां के युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं'

  • 12:05(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने गुंटूर पहुंचकर यहां कृष्णाकटनम BPCL कोस्टल टर्मिनल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी है. इसके बाद अब वो यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे

LIVE Updates: कर्नाटक में पीएम मोदी ने कहा, विकास की पंचधारा पर फोकस जरूरी

अपडेट 1

पीएम मोदी ने कर्नाटक के धारवाड़ में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की नींव रखी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-12 फरवरी के बीच में अपने 10 राज्यों के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज यानी रविवार को वो तीन दक्षिणी राज्यों- आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु जाने वाले हैं.

अपने इस दौरे में पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के गुंटूर, तमिलनाडु के तिरुपुर और कर्नाटक के हुबली में रैलियां करेंगे. वो यहां कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वो अपने भाषणों को किसानों और युवाओं पर केंद्रित रख सकते हैं.

इसके पहले शनिवार को वो पूर्वोत्तर के असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा गए थे. असम में नागरिकता संशोधन बिल पर पीएम के विजिट को विरोध झेलना पड़ा था. ऐसा ही विरोध उन्हें आंध्र प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी राज्य में उनके आगमन का विरोध कर रही है. उनके खिलाफ पोस्टर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं.

बता दें कि जबसे टीडीपी ने बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ा है, पीएम मोदी पहली बार आंध्र प्रदेश जा रहे हैं.  जहां बीजेपी उनके दौरे को सफल बनाने की कोशिश में लगी हुई है, वहीं, टीडीपी ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए कमर कस ली है.

आंध्र प्रदेश में जगह-जगह प्रधानमंत्री के दौरे के विरोध में लगे पोस्टर

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में जगह-जगह पर शनिवार की शाम को एंटी-मोदी पोस्टर्स लगाए गए. इन पोस्टर्स पर 'नो मोर मोदी', 'मोदी इज अ मिस्टेक' और 'मोदी नेवर अगेन' जैसे नारे लिखे हुए थे.

पीएम मोदी यहां जिस गन्नावरम एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले हैं, उसके सामने भी बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई गई हैं. पीएम को गुंटूर में एक रैली अटेंड करनी है. वो यहां येताकुर बाइपास पर कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

शनिवार को कुछ विरोध प्रदर्शन भी किए गए थे, जिसके बाद बीजेपी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और होर्डिंग लगाने वालों पर पुलिस एक्शन की मांग की गई है.

पीएम मोदी के इस दौरे पर विरोध जताने के लिए सीएम नायडू ने अपने कार्यकर्ताओं को आसमान में काले-पीले गुब्बारे छोड़ने और काले-पीले रंग की शर्ट पहनने को कहा है.

राज्य के बीजेपी नेता इस रैली को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं क्योंकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की श्रीकाकुलम में पिछली रैली फ्लॉप रही थी, यहां बहुत कम लोग आए थे.

इस विरोध प्रदर्शन में टीडीपी कार्यकर्ता, टीडीपी यूथ विंग, कांग्रेस, लेफ्ट विंग पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi