live
S M L

PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर चुनावी राज्यों में BJP कार्यकर्ताओं को दिया 'जीत का मंत्र'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'विकास, तेज गति से विकास और सबके लिए विकास यही हमारे लिए चुनावों का एजेंडा है.' उन्होंने कहा कि बीजेपी के कारण ही देश में विकास अब एजेंडा बन गया है

Updated On: Oct 31, 2018 05:58 PM IST

FP Staff

0
PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर चुनावी राज्यों में BJP कार्यकर्ताओं को दिया 'जीत का मंत्र'

पांच राज्यों में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. पीएम ने उन्हें आने वाले चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया.

पीएम मोदी ने कहा, 'विकास, तेज गति से विकास और सबके लिए विकास यही हमारे लिए चुनावों का एजेंडा है.' उन्होंने कहा कि बीजेपी के कारण ही देश में विकास अब एजेंडा बन गया है.

उन्होंने कहा, मोबाइल का आविष्कार क्या 2014 के बाद हुआ था? 2014 के पहले भी मोबाइल थे, जिन लोगों ने इतने साल राज किया, उनके समय में सिर्फ 2 ही मोबाइल फैक्ट्रियां क्यों थीं और आज 100 से भी ज्यादा कंपनी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का हमेशा से ही आग्रही रहा हूं. #DigitalIndia, टेक्नोलॉजी की मदद से उसी भावना को साकार करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.'

उन्होंने अपने संबोधन में आदिवासियों का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे देश में प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर किस तरह रहा जाता है, इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण आदिवासी समुदाय के लोग हैं. देश की जनजातियां, उनके रीति-रिवाज, उनकी परंपराओं का प्रकृति के साथ सदियों से अदभुत मेलजोल रहा है.'

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इनमें से अकेले छत्तीसगढ़ में ही केवल दो चरणों में मतदान होगा जबकि बाकी के 4 चुनावी राज्यों में केवल एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे.

इन पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi