पांच राज्यों में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. पीएम ने उन्हें आने वाले चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया.
PM Modi interacts with booth workers from Machhlishahr, Rajsamand, Mahasamund, Satna and Betul. https://t.co/edOybx8s7s
— BJP (@BJP4India) October 31, 2018
पीएम मोदी ने कहा, 'विकास, तेज गति से विकास और सबके लिए विकास यही हमारे लिए चुनावों का एजेंडा है.' उन्होंने कहा कि बीजेपी के कारण ही देश में विकास अब एजेंडा बन गया है.
विकास, तेज गति से विकास और सबके लिए विकास यही हमारे लिए चुनावों का एजेंडा है : पीएम मोदी #MeraBoothSabseMazboot pic.twitter.com/zbCbaPca9P
— BJP (@BJP4India) October 31, 2018
भारतीय जनता पार्टी के कारण ही विकास देश में चुनाव का एजेंडा बन गया है : पीएम मोदी #MeraBoothSabseMazboot
— BJP (@BJP4India) October 31, 2018
उन्होंने कहा, मोबाइल का आविष्कार क्या 2014 के बाद हुआ था? 2014 के पहले भी मोबाइल थे, जिन लोगों ने इतने साल राज किया, उनके समय में सिर्फ 2 ही मोबाइल फैक्ट्रियां क्यों थीं और आज 100 से भी ज्यादा कंपनी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं.
PM Modi interacts with booth workers from Machhlishahr, Rajsamand, Mahasamund, Satna and Betul. https://t.co/edOybx8s7s
— BJP (@BJP4India) October 31, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का हमेशा से ही आग्रही रहा हूं. #DigitalIndia, टेक्नोलॉजी की मदद से उसी भावना को साकार करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.'
मोबाइल का आविष्कार क्या 2014 के बाद हुआ था? 2014 के पहले भी मोबाइल थे, जिन लोगों ने इतने साल राज किया, उनके समय में सिर्फ 2 ही मोबाइल फैक्ट्रियां क्यों थीं और आज 100 से भी ज्यादा कंपनी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं : पीएम मोदी #MeraBoothSabseMazboot
— BJP (@BJP4India) October 31, 2018
उन्होंने अपने संबोधन में आदिवासियों का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे देश में प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर किस तरह रहा जाता है, इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण आदिवासी समुदाय के लोग हैं. देश की जनजातियां, उनके रीति-रिवाज, उनकी परंपराओं का प्रकृति के साथ सदियों से अदभुत मेलजोल रहा है.'
हमारे देश में प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर किस प्रकार रहा जाता है, इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हमारे आदिवासी समुदाय के लोग हैं। देश की जनजातियां, उनके रीति-रिवाज, उनकी परंपराओं का प्रकृति के साथ सदियों से अदभुत मेलजोल रहा है : पीएम मोदी
— BJP (@BJP4India) October 31, 2018
बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इनमें से अकेले छत्तीसगढ़ में ही केवल दो चरणों में मतदान होगा जबकि बाकी के 4 चुनावी राज्यों में केवल एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे.
इन पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.