live
S M L

ओडिशा में PM मोदी: समझ नहीं आता कांग्रेस ने सरकार चलाई है, या 'मिशेल मामा' का दरबार

प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने झारखंड के पलामू में भी जनसभा की थी

| January 05, 2019, 04:34 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jan 5, 2019

  • 16:26(IST)

    आज केंद्र सरकार महिला की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी प्रयास कर रही है, जिसका लाभ ओडिशा को भी मिलना चाहिए. लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि यहां की सरकार बेटियों से जुड़ी योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं है : पीएम मोदी

  • 16:25(IST)

    पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का  दरबार चलाया है. मैं आज स्पष्ट कहना चाहता हूं. देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां करेंगी, देश की जनता करेगी.' 

  • 16:23(IST)

    प्राधनमंत्री मोदी ने अगस्ता घोटाले मामले का हवाला देते हुए कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा, 'कल ही अखबारों में एक रिपोर्ट आई है. हेलीकॉप्टर घोटाले का बिचौलिया, कांग्रेस के करप्शन का राज़दार मिशेल, जिसको विदेश से यहां लाया गया है, उसकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है. खुलासा हुआ है कि इस राज़दार की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी. प्रधानमंत्री कार्यालय में कौन सी फाइल कहां जा रही है, इसकी उसको पल प्रतिपल की जानकारी रहती थी. संभवत: जितनी जानकारी खुद प्रधानमंत्री को नहीं होती थी, उससे भी ज्यादा जानकारी बिचौलिए को रहती थी.'

  • 16:19(IST)

    देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की राजनीति को, अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद का इस्तेमाल करने वालों के बचपने को, रक्षा मंत्री निर्मला जी ने देश के सामने उजागर कर दिया है: पीएम मोदी

  • 16:14(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2004 से 2014 के बीच देश की सेना को कमजोर करने की साजिश रची गई इसको देश देख रहा है.

  • 16:00(IST)

    सामान्य मानव का सिस्टम से संघर्ष कम हो, जिन सुविधाओं का वो हकदार है, वो उसे आसानी से मिलें, सरकारी सेवाओं के लिए उसे दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़े, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और नई व्यवस्थाएं तैयार कर रहे हैं: पीएम मोदी

  • 15:59(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'रेलवे के साथ-साथ हमारे नेशनल हाईवे भी कनेक्टिविटी का मज़बूत आधार रहे हैं. केंद्र सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि गांव से लेकर शहर तक पक्की और अच्छी सड़कों का जाल बिछाया जाए.'

  • 15:57(IST)

    आज हम 21वीं सदी के उस पड़ाव पर हैं, जब कनेक्टिविटी पर बहुत ज्यादा काम किए जाने की आवश्यकता है. इसलिए हमारी सरकार पूरे देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर निरंतर जोर दे रही है. इसमें भी पूर्वी भारत, उत्तर पूर्वी भारत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है: पीएम मोदी

  • 15:56(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'विकास, सबका विकास, तेज विकास और संपूर्ण विकास - ये केंद्र सरकार के संस्कार हैं.' उन्होंने कहा, 'बीते साढ़े 4 वर्षों से सरकार ने ऐसे विकास का रास्ता चुना है, जिस पर नए भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण हो सके.'

  • 12:53(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने पलामू की रैली में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की पिछली सरकारों ने किसानों को लाभ पहुंचाने वाली परियोजनाओं को पूरा कर दिया होता तो आज अन्नदाता को लोन लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती. मोदी ने कहा कि पहले उन्होंने किसानों को लोन लेने के लिए मजबूर किया और अब कर्जमाफी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं.

  • 12:42(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब देश में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी तो उन्होंने पांच साल में गावों में सिर्फ 25 लाख घर बनवाए थे और हमनें 5 साल से भी कम समय में 1 करोड़ 25 लाख घर बनवा दिए हैं. हमें जो घर मिलते थे उसमें सिर्फ खाली चार दीवारें होती थीं लेकिन अब जो घर मिल रहे हैं उसमें तमाम मूल सुविधाएं हैं, जो एक परिवार के लिए जरूरी होती हैं.

  • 12:35(IST)

    पीएम मोदी ने कहा कि हमने योजनाओं का नाम नरेंद्र मोदी आवास योजना, नमो आवास योजना, रघुबर दास आवास योजना नहीं रखा. हमारी सरकार ने आवास योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना रखा, ताकि नए प्रधानमंत्री आएं तो इस काम को आसानी से आगे बढ़ा सकें.

  • 12:33(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में दलालों और बिचौलियों की कोई जगह नहीं है, हम सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में सीधा पैसा जमा करके पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य कर रही है.

  • 12:25(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहली की योजनाएं जो नामों के आधार पर चली वो आज जमीन पर दिखाई नहीं पड़ती हैं. हमारी सरकार नाम के झगड़ों में ना पड़कर काम करने पर विश्वास करती है.

  • 12:21(IST)

    झारखंड की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश के किसानों को ताकतवर बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहें है. हम किसानों और देश की सेवा को अपना धर्म मानकर कार्य कर रहें है. बीच से बाजार तक नई व्यवस्था खड़ी करके हम किसान को सशक्त कर रहें है.

  • 12:20(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने समय रहते किसान हितों की परियोजनाओं को पूरे कर दिया होता तो आज किसानों को कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती. पहले कांग्रेस सरकारों ने किसानों को कर्ज लेने पर मजबूर किया और आज कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है.

  • 12:18(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के पलामू में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

  • 12:14(IST)

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसानों को सिर्फ वोट बैंक समझती है और हमारे लिए किसान अन्नदाता हैं. यही हमारे और उनके बीच का अंतर है.

  • 12:12(IST)

    झारखंड के पलामू में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के कर्जमाफी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को लेकर संवेदनशील नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि अन्नदाता को सिर्फ वोट बैंक समझती है.

  • 12:11(IST)

    विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते पीएम मोदी

  • 12:09(IST)

    फ़र्स्टपोस्ट हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.

ओडिशा में PM मोदी: समझ नहीं आता कांग्रेस ने सरकार चलाई है, या 'मिशेल मामा' का दरबार

ओडिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,  विकास, सबका विकास, तेज विकास और संपूर्ण विकास- ये केंद्र सरकार के संस्कार हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को झारखंड और ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे दोनों राज्यों को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. झारखंड के मेदिनीनगर में प्रधानमंत्री उत्तर कोयला (मंडल डैम) परियोजना समेत 6 अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनकी लागत 25,202 करोड़ रुपए होगी.

प्रधानमंत्री बिहार के गया से हिलिकॉप्टर के जरिए दिन के ग्यारह बजे चियांकी हवाई अड्डा पहुंचेंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री यहां यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 हजार लाभार्थियों के सामूहिक ई-गृहप्रवेश का उद्घाटन करेंगे.

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

-सोन नहर पाइप लाइन सिंचाई योजना- लागत 1169.28 करोड़

-उत्तर कोयल (मंडल डैम) परियोजना- लागत 2391.36 करोड़

-बतेर वीयर योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य- लागत 17.47 करोड़

-बायीं बांकी जलाशय योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य- लागत 24.80 करोड़

-अंजनवा जलाशय योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य- लागत 67.53 करोड़

-ब्राह्मणी सिंचाई योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य- लागत 11.62 करोड़ प्रधानमंत्री ओडिशा में 3,318 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

झारखंड के दौरे के बाद प्रधानमंत्री ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां वे 3,318 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा में 3,318 करोड़ रुपए मूल्य की करीब 200 किलोमीटर की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे.'

इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 215 (नई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 520) पर रिमुली-कोयडा खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 215 (नई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 520) पर कोयडा-राजामुंडा खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- छह (नई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 49) पर सिंगारा-बिंजाबहल खंड को चार लेन का किए जाने के काम शामिल हैं.

इस परियोजना के तहत चार बायपास, तीन फ्लाईओवर, 11 अंडरपास, 12 बड़े पुल, 50 छोटे पुल और 34 किलोमीटर लंबे सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा. बयान में कहा गया है, 'इन परियोजनाओं से झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच अंतर्राज्यीय, राज्य के खनिज संपन्न जिलों, अन्य हिस्सों और बंदरगाहों के बीच संपर्क बेहतर होगा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi