live
S M L

Highlights Updates: केरल के त्रिशूर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को त्रिसुर में कहा कि आज 80 हजार गांववालों के पास बिजली है. मोबाइल बनाने वाली यूनिट बढ़कर 120 तक पहुंच चुकी हैं. 2022 तक हमारा उद्देश्य कच्चे तेल के आयात को कम करना है

| January 31, 2019, 07:29 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jan 27, 2019

  • 17:49(IST)

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको कहना चाहता हूं, महिला सशक्तिकरण के लिए न तो कांग्रेस और न ही कम्युनिस्टों को कोई चिंता है. अगर उन्होंने ऐसा किया, तो वे ट्रिपल तालक को समाप्त करने के एनडीए के प्रयासों का विरोध नहीं करेंगे. भारत में कई महिला मुख्यमंत्री रही हैं, लेकिन क्या उनमें से एक भी कम्युनिस्ट नेता हैं?

  • 17:30(IST)

    आज 80 हजार गांववालों के पास बिजली है. मोबाइल बनाने वाली यूनिट बढ़कर 120 तक पहुंच चुकी हैं. 2022 तक हमारा उद्देश्य कच्चे तेल के आयात को कम करना है. सबरीमाला मुद्दे ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. केरल सरकार ने राज्य की संस्कृति को अपमानित किया है: पीएम मोदी​

  • 17:26(IST)

    पीएम मोदी केरल के थ्रिसुर पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक घर को कुकिंग गैस देने के लक्ष्य को पाने के निकट हैं. करीब 6 करोड़ गरीब महिलाओं फ्री गैस कनेक्शन दिया गया है. भारत की भारत की ऊर्जा जरूरतें बढ़ रही हैं, इसलिए हमने तेल और गैस बुनियादी ढांचे के विकास को गति दी है.

  • 15:47(IST)

    उज्जवला योजना के तहत मई 2016 से करीब 6 करोड़ गरीब लोगों को एलपीजी कनेक्शन प्रोवाइड करवाए गए हैं. करीब 1 करोड़ लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी है.

  • 15:38(IST)

    हमने लोगों को सीधा एलपीजी सुविधा देने का काम किया. उज्जवला योजना दुनिया की ज्यादा एलपीजी मुहैया करवाने की योजना है. प्रधानमंत्री उर्जा गंगा ने गैस आधारित अर्थव्यवस्था में योगदान दिया: नरेंद्र मोदी

  • 15:24(IST)

    पीएम मोदी, केरल के सीएम पिन्नरई विजय, गवर्नर पी. सतशिवम और अन्य नेता इंटीग्रेटेड रिफाइनरी एक्सपेंशन कॉम्प्लेक्स पहुंच चुके हैं.

  • 15:09(IST)

    प्रधानमंत्री मोदिी कोच्चि बीपीसीएल में रिफाइनरी एक्सपेंशन कॉम्प्लेक्स में पहुंच चुके हैं.

  • 15:06(IST)

    चेन्नई मे पीएम मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भ्रष्ट पार्टियों के गठबंधन से ज्यादा कुछ नहीं है. जो भी लोग भारत से धोखा करेंगे उन्हें सजा मिलेगी. कुछ लोग कोटा बिल का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. 

  • 14:49(IST)

    तमिलनाडु के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल पहुंच चुके हैं. यहां वो भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के इंटीग्रेटेड रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स को देश को समर्पित करेंगे

  • 13:19(IST)

    पीएम मोदी ने कहा, मैं मदुरै के लोगों और तमिलनाडु के युवाओं का आह्वान करता हूं कि वे नकारात्मकता की ताकतों को खारिज करें

  • 13:14(IST)

    पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार देश को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है. कोई भी व्यक्ति जिसने देश को धोखा दिया है या लूटा है, उसको कटघरे में लाया जाएगा 

  • 13:10(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हाल ही में हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10% आरक्षण देने का फैसला किया है. यह निर्णय इस तरह से लिया गया है, जिससे दलितों, आदिवासियों और ओबीसी पर कोई प्रभाव न पड़े, जो पहले से ही आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं.

  • 13:08(IST)

    पीएम मोदी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तमिलनाडु में कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए संदेह और अविश्वास का माहौल बना रहे हैं. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसी नकारात्मकता के खिलाफ सतर्क रहें

  • 13:06(IST)

    पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पहली हाई स्पीड ट्रेन टी -18 विकसित करने का श्रेय भी तमिलनाडु को जाता है. आने वाले समय में, टी -18 पूरे देश में हाई स्पीड कनेक्टिविटी देगी

  • 13:04(IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,  तूतीकोरिन पोर्ट, तमिलनाडु के आर्थिक विकास के लिए एक आइकन और इंजन है

  • 13:02(IST)

    प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा उद्देश्य भारत में एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों के लिए तमिलनाडु को पसंदीदा केंद्र बनाना है

  • 12:59(IST)

     रामेश्वरम और पंबन के बीच की कड़ी से आप सभी वाकिफ हैं, जिसे 1964 में बंद किया गया. पिछले 50 सालों से, इसे फिर से स्थापित करने की मांग की जा रही है. हमने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा, जल्द ही धनुषकोडी रामेश्वरम और पंबन से जुड़ जाएगा.

  • 12:57(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,  हम राजमार्गों, जलमार्गों, वायुमार्गों और आई-वे सहित कनेक्टिविटी के विभिन्न रूपों पर ध्यान दे रहे हैं.  पिछले 4.5 सालों में, राजमार्ग निर्माण की गति दोगुनी हो गई है. वर्षों से लंबित परियोजनाओं की गति को बढ़ाया गया है

  • 12:54(IST)

    पीएम मोदी ने कहा ग्रामीण स्वच्छता 2014 में 38 फीसदी थी जो अब बढ़कर 98 फीसदी हो गई है. हमने पिछले 4 वर्षों में 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए हैं, जिनमें से 47 लाख अकेले तमिलनाडु में बनाए गए हैं

  • 12:53(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में सुधार लाने के लिए काम कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास का फल समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे

  • 12:51(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हजारों सालों से, मदुरै तमिल संगम की सीट रही है. यह तीर्थ यात्रा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है

  • 12:50(IST)

    मदुरै में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं

  • 12:41(IST)

    आयुष्मान भारत का लॉन्च भी एक बड़ा कदम है. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में प्रयास करता है: पीएम मोदी

  • 12:34(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मिशन इन्द्रधनुष जिस गति और पैमाने पर काम कर रहा है, इससे एक मिसाल पेश हो रही है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और प्रधानमंत्री मातृ मित्र अभियान सुरक्षित गर्भावस्था को एक जन आंदोलन बना रहा है

  • 12:32(IST)

    पीएम मोदी ने कहा, मदुरै में एम्स अस्पताल का निर्माण 1,200 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. इसका लाभ तमिलनाडु की पूरी आबादी को मिलेगा. एनडीए सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र को काफी प्राथमिकता दे रही है ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें

  • 12:28(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने किया मदुरै में AIIMS का शिलान्यास. कई और परियाजनाओं का भी किया उद्घाटन

  • 12:15(IST)

    पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कुछ राजनीतिक दल विरोध भी कर रहे हैं. MDMK प्रमुख वाइको पीएम मोदी के दौरे के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

  • 12:11(IST)

    रविवार को दक्षिण भारत के दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी तमिलनाडु के मदुरै पहुंच चुके है. यहां वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

Highlights Updates: केरल के त्रिशूर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है भारत

लोकसभा चुनावों में अब काफी कम वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एक नए जोश के साथ लोगों के सामने पहुंचकर अपनी बात रख रही है, तो वहीं बीजेपी भी हर वो मुमकिन कोशिश रही है जिससे 2014 की वो मोदी लहर एक बार फिर अपना कमाल दिखा सके.

इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जगह-जगह जाकर रैली कर रहे है लोगों को विश्वास दिलाने कि कोशिश कर रहे हैं कि कैसे उनकी सरकार औरों से हर मायने में बेहतर है.

इस कड़ी में आज यानी रविवार को पीएम मोदी दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के मदुरै में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री यहां एक बड़ी रैली कर तमिलनाडु में अनौपचारिक रूप से पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली से राज्य के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार होगा और पार्टी कैडर को भी 2019 चुनाव से पहले मजबूती मिलेगी.

अपने तमिलनाडु दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी धनुषकोडि और रामेश्वरम के बीच एक नई रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा वो मदुरै में एम्स अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा उनका कुछ और उद्घाटन कार्यक्रम भी है.

केरल दौरे पर भी जाएंगे पीएम मोदी

तमिलनाडु के बाद में प्रधानमंत्री केरल के दौरे पर जाएंगे. पिछले 15 दिनों में प्रधानमंत्री की यह दूसरी केरल यात्रा होगी. वो कोच्चि में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. यहां वो भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के इंटीग्रेटेड रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखेंगे.

इसके अलावा पीएम मोदी कोच्चि में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के स्टोरेज वेसल का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही एट्टूमानूर में वो स्किल डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट की भी आधारशिला रखेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi