प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को बिहार और झारखंड के एक दिन के दौरे पर रहेंगे. वो सबसे पहले बिहार जाएंगे. पीएम मोदी रविवार सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वो हेलिकॉप्टर से दोपहर 12 बजे बेगूसराय के बरौनी जाएंगे. वो बरौनी में रिफाइनरी विस्तारीकरण योजना की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री यहीं से वीडियो लिंक के जरिए पटना मेट्रो रेल परियोजना (Patna Metro Rail Project) समेत 33 हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वो पटना-रांची के रास्ते चलने वाली ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे.
माना जा रहा है कि 13,365 करोड़ की लागत से बनने वाले पटना मेट्रो से बिहार में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सूरत बदल जाएगी. इस मेट्रो परियोजना की लंबाई कुल 31.39 किलोमीटर होगी.
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी कल बिहार और झारखण्ड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। लाइव देखें https://t.co/vpP0MI6iTu पर। pic.twitter.com/TnUHJFsJdp
— BJP (@BJP4India) February 16, 2019
बेगूसराय में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा सुरक्षा के भी यहां चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रमस्थल पर ढाई हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही चार एसपी और 40 डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे.
I look forward to being in Bihar’s Barauni.
The inauguration and laying of foundation stones for projects relating to urban development, sanitation, railways, oil and gas, healthcare as well as fertilisers will take place today. https://t.co/spZzs1sw7i— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2019
बेगूसराय से पीएम मोदी दोपहर सवा एक बजे झारखंड के हजारीबाग जाएंगे. यहां वो तीन मेडिकल कॉलेजों और रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नए बने भवनों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 500 बिस्तर वाले चार अस्पतालों (हजारीबाग, दुमका, पलामू और जमशेदपुर) की भी आधारशिला रखेंगे.
पीएम मोदी ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना के तहत रामगढ़ की एक योजना और हजारीबाग की तीन पूर्ण योजनाओं का भी रविवार को उद्घाटन करेंगे. मोदी इस अवसर पर साहिबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नमामि गंगे योजना के तहत वहां मधुसूदन घाट का भी उद्घाटन करेंगे.
Will be in Hazaribagh, Jharkhand today to inaugurate:
Three medical college buildings.Four rural water supply schemes.
Sahibganj Sewerage Treatment Plant
Madhusudan Ghat.
Foundation stone for many projects will also be laid.
Know more. https://t.co/JJvMoit753
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2019
प्रधानमंत्री हजारीबाग से साढ़े तीन बजे राजधानी रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. रांची में लगभग आधे घंटे रुकने के दौरान वो एयरपोर्ट के पास आयुष्मान भारत के लाभुकों से मिलेंगे और उनका अनुभव जानेंगे.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 17, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'झारखंड में बन रहा बिरसा मुंडा संग्रहालय महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पहचान को समृद्ध करेगा. ऐसे संग्राहालय देश के कई राज्यों में बनाए जा रहे हैं, जिसमें केंद्र सरकार मदद दे रही है. ये म्यूजियम आदिवासी नायकों की याद तो दिलाएंगे ही, साथ में पर्यटन के केंद्र बनेंगे.'
स्कूली शिक्षा हो या फिर उच्च शिक्षा आदिवासी समाज के युवा साथियों को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है. आचार्य विनोबा भावे विश्व-विद्यालय में सेंटर फॉर ट्राइबल स्टडीज बनने से यहां के समाज और संस्कृति को जानने और आने वाली पीढ़ियों तक समाज के संस्कारों को पहुंचाने में मदद मिलेगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'झारखंड में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करने के लिए हमारी सरकार ने हजारों करोड़ की लागत से 350 परियोजनाओं पर काम किया है और ऐसी ही 11 परियोजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है.
3 साल पहले झारखंड में केवल 3 मेडिकल कॉलेज थे और आज एक ही दिन में 3 मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. इससे युवाओं को यहीं पर मेडिकल की पढ़ाई का अवसर तो मिलेगा ही साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होंगी: पीएम मोदी
झारखण्ड के लगभग 57 हजार लोगों की गंभीर बीमारियों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज किया जा चुका है : पीएम मोदी
कृतज्ञ राष्ट्र के नाते एक अभिभावक के रूप में हमें, पुलवामा के सभी शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल करनी है: पीएम मोदी
हमारी सरकार की विकास यात्रा दो पटरियों पर एक साथ चल रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाएं, औद्योगिक विकास और लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना. उन वंचितों, शोषितों, पीड़ितों का जीवन आसान बनाना जो पिछले 70 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष रहें थे: पीएम मोदी
ऊर्जा गंगा परियोजना से बरौनी में फिर से शुरू किये जा रहे फर्टिलाइजर कारखाने को गैस उपलब्ध होगी. पटना में पाइप के जरिए गैस पहुंचाने का कार्य होगा, CNG से गाड़ियां चल पाएंगी और हजारों परिवारों को अब पाइप वाली गैस मिलने लगेगी: पीएम मोदी
मैं पटनावासियों को बधाई देता हूं, क्योंकि पाटलिपुत्र अब मेट्रो रेल से जुड़ने वाला है. 13,000 करोड़ रुपए की इस परियोजना को वर्तमान के साथ भविष्य को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को गैस पाइपलाइन से जोड़ा जा रहा है: पीएम मोदी
आज यहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. इनमें पटना शहर को स्मार्ट बनाने और बिहार के औद्योगिक विकास एवं युवाओं को रोजगार देने से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं: पीएम मोदी
पुलवामा हमले में बिहार से शहीद हुए दो CRPF जवानों को देश नमन करता है: पीएम मोदी
पुलवामा आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने कहा, देशवासियों के दिल में जो आग लगी है वही आग मेरे अंदर भी धधक रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त बेगूसराय के बरौनी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बरौनी में वीडियो लिंक के जरिए Patna Metro Rail Project की आधारशिला रखी है. पटना में मेट्रो की कुल लंबाई 31.39 KM होगी. आधारशिला रखे जाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बरौनी में वीडियो लिंक के जरिए Patna Metro Rail Project की आधारशिला रखी है. पटना में मेट्रो की कुल लंबाई 31.39 KM होगी. आधारशिला रखे जाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे
प्रधानमंत्री आज बिहार दौरे पर बेगूसराय के बरौनी पहुंच गए हैं. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना से यहां आए हैं
पीएम मोदी बेगूसराय में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा सुरक्षा के भी यहां चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रमस्थल पर ढाई हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही चार एसपी और 40 डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे
प्रधानमंत्री बरौनी से ही वीडियो लिंक के जरिए Patna Metro Rail Project समेत 33 हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वो पटना-रांची के रास्ते चलने वाली ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे. कुल 13,365 करोड़ की लागत से बनने वाले पटना मेट्रो परियोजना की लंबाई कुल 31.39 किलोमीटर होगी
प्रधानमंत्री बरौनी से ही वीडियो लिंक के जरिए Patna Metro Rail Project समेत 33 हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वो पटना-रांची के रास्ते चलने वाली ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे. कुल 13,365 करोड़ की लागत से बनने वाले पटना मेट्रो परियोजना की लंबाई कुल 31.39 किलोमीटर होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और झारखंड के एक दिन के दौरे पर जा रहे हैं. रविवार सुबह वो सबसे पहले बिहार जाएंगे. पटना पहुंचने के बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से दोपहर 12 बजे बेगूसराय के बरौनी पहुचेंगे. वो बरौनी में रिफाइनरी विस्तारीकरण योजना की आधारशिला रखेंगे