प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी सोमवार को 68वां जन्मदिन है. खास बात है कि प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में छोटे बच्चों के साथ बिताएंगे. इस दौरान यूपी के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
#HappyBdayPMModi pic.twitter.com/EykvHH1vzr
— BJP (@BJP4India) September 17, 2018
पीएम मोदी सोमवार को दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन वो इलाके के लोगों को 557 करोड़ रुपयों की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने दो दिन के काशी दौरे पर सोमवार शाम यहां पहुंचेंगे. इस दौरान वो नारूर गांव जाएंगे जहां वो गैर लाभकारी संगठन ‘रूम टू रीड’ से सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत करेंगे. बाद में वह डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू) के परिसर में काशी विद्यापीठ के छात्रों और उनसे सहायता प्राप्त बच्चों से भी बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक पीएम मोदी मंगलवार को 500 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे या उनका उद्घाटन करेंगे.
बीजेपी सूत्रों के अनुसार बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाने के बाद डीरेका में जिला प्रशासन प्रधानमंत्री को काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण, वाराणसी में पिछले लगभग साढ़े 4 साल में हुए अब तक के बदलाव, प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों और शहर में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में प्रेजेंटेशन देगा. इसके बाद पीएम मोदी डीरेका में ही सिनेमाहॉल में बच्चों के साथ ‘चलो जीते हैं’ फिल्म देखेंगे.
सोमवार रात प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद मोदी अगले दिन यानी मंगलवार को बीएचयू के एम्फी थियेटर में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिसमें अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, नागपुर ग्राम पेयजल योजना के अलावा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा बीएचयू में बनने वाले वेद विज्ञान केंद्र और रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑप्थेल्मोलाजी का भी वो शिलान्यास करेंगे. मंगलवार शाम को ही प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आएंगे.
देश-दुनिया से जन्मदिन की मिल रही हैं बधाइयां
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, पूर्व समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाए और वो देश की सेवा करते रहें.'
पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रधानमंत्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ। ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाए और वे देश की सेवा करते रहें — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2018
इसके अलावा उनके कैबिनेट के अलग-अलग मंत्री भी सुबह से ही उन्हें बर्थडे की बधाई दे रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
अपने निर्णायक नेतृत्व और दूरदर्शिता से भारत को विश्वपटल पर विकास और प्रगति का प्रयाय बनाने वाले देश के सर्वप्रिय नेता, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और ईश्वर से उनकी दीर्घायु व स्वास्थ्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2018
Warm greetings to Shri @narendramodi on his birthday. Under his leadership India has grown tremendously and became the 6th largest economy of the world. He is a man of vision and action who is working assiduously to fulfil the dream of New India. I wish him good health &long life
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) September 17, 2018
Wishing our beloved Prime Minister Shri @narendramodi on his birthday. May he lead a long and healthy life and continues to guide our country on the path of prosperity. #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/VsRV0QcZgT
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) September 17, 2018
Warm birthday greetings to PM Shri @narendramodi Ji, who is working towards empowerment of villages, farmers, poor, youths, women with the commitment to “Inclusive Growth”.
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) September 17, 2018
नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी प्रधानमंत्री को उनके 68वें जन्मदिन की बधाई दी है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घ आयु की कामना करता हूं।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2018
.@narendramodi A very happy birthday to Hon’ble Prime Minister. I wish him long and healthy life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2018
Birthday greetings to Prime Minister @narendramodi ji
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 17, 2018
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया भर से भी बर्थ-डे के बधाइयां मिल रही हैं. कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने उन्हें अपना बधाई संदेश भेजा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.