live
S M L

जन्मदिन की बधाई देने आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- देश के विकास में उनका योगदान बहुत बड़ा है

पीएम मोदी ने कहा कि ‘पार्टी के वरिष्ठ नेता का भारतीय राजनीति पर अमिट प्रभाव पड़ा है. उन्होंने नि:स्वार्थ भावना और सतत परिश्रम से बीजेपी को खड़ा किया और आश्चर्यजनक रूप से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया'

Updated On: Nov 08, 2018 01:35 PM IST

FP Staff

0
जन्मदिन की बधाई देने आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- देश के विकास में उनका योगदान बहुत बड़ा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद लालकृष्ण आडवाणी को उनके 91वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान है.

मोदी ने टि्वटर पर लिखा, ‘भारत के विकास में आडवाणी जी का योगदान बहुत बड़ा है. मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल की प्रशंसा भविष्योन्मुखी निर्णय लेने और जनपक्षधर नीतियों के लिए की जाती है. उनकी विद्वता की प्रशंसा सभी राजनीतिज्ञ करते हैं.’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘पार्टी के वरिष्ठ नेता का भारतीय राजनीति पर अमिट प्रभाव पड़ा है. उन्होंने नि:स्वार्थ भावना और सतत परिश्रम से बीजेपी को खड़ा किया और आश्चर्यजनक रूप से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया.’

आडवाणी के 91वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उनके घर पर जाकर उन्हें बधाई दी. इसके लिए पीएम मोदी गुरुवार सुबह आडवाणी  के घर पहुंचे.

आडवाणी का जन्म कराची (पाकिस्तान) में 8 नवंबर 1927 को हुआ था.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi