केंद्र में बीजेपी नीत एनडीए सरकार के गठन के चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. वहीं पार्टी प्रमुख अमित शाह सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएंगे.
बीजेपी के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोदी सोमवार और मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.
‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत शाह से लेकर निचले स्तर तक के बीजेपी कार्यकर्ता कम-से- कम दस लोगों से मुलाकात करेंगे.
बीजेपी की इस कवायद को 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है