प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आगरा में रैली के साथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. मोदी दोपहर 3:15 बजे कर्नाटक के बीदर से आगरा पहुंचेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनके यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने की उम्मीद है.
बीजेपी के स्थानीय नेताओं को कोठी बाजार मैदान में होने वाली इस रैली में लाखों समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है. पार्टी ने पूरे शहर में प्रधानमंत्री के होर्डिंग लगवाए हैं.
इस बीच सिविल एविएशन सोसाइटी के सदस्यों ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें शहर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग की गई है.
कार्यकर्ताओं ने नवंबर 2013 में मोदी के उस वादे की ओर भी ध्यान दिलाया जिसमें मोदी ने यमुना नदी पर बैराज बनाने की बात कही थी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई है.
पर्यावरणविद देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा, 'नितिन गडकरी ने दिल्ली से आगरा के बीच पर्यटकों के लिए बोट सर्विस शुरू करने का वादा किया था. लेकिन न तो यहां पानी बचा है और न ही बोट सर्विस शुरू की गई.'
प्रशासनिक सूत्रों ने सूचना दी है कि रैली के मद्देनजर चार हजार पुलिसकर्मियों, 10 आईपीएस अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियों को तैनात किया गया है.
इसके पहले ही पीएम मोदी कई दूसरे राज्यों में 2019 के लिए चुनावी कैंपेन शुरू कर चुके हैं. पिछले दिनों में उन्होंने झारखंड के पलामू, ओडिशा के बारीपदा और पंजाब के गुरदासपुर में रैलियां की थीं.
इसके अलावा इसी महीने में मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाने वाले हैं. पीएम अपनी इन रैलियों में लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा लोगों के सामने रख रहे हैं.
(न्यूज एजेंसी से इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.