प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार से 2 दिन के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे.
मोदी वाराणसी से आजमगढ़ पहुंचेंगे और यहां एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) का दावा है कि यह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिमाग की उपज थी.
PM @narendramodi begins his two-day visit to eastern Uttar Pradesh today; to launch several development projects in Azamgarh, Varanasi & Mirzapur districts. pic.twitter.com/YwX2Q7Sz5Q
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 14, 2018
Kashi is all set to welcome PM @narendramodi.
The Prime Minister will be in Kashi to attend various programmes on 14th and 15th July. pic.twitter.com/BpXkCaZ9sP— PMO India (@PMOIndia) July 13, 2018
6 लेन के इस एक्सप्रेसवे को 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है. यह राजधानी लखनऊ को पूर्वांचल के गाजीपुर से जोड़ेगा.
PM @narendramodi begins his two-day visit to eastern Uttar Pradesh today; to launch several development projects in Azamgarh, Varanasi & Mirzapur districts. pic.twitter.com/YwX2Q7Sz5Q
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 14, 2018
प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान विकास योजनाओं की नींव रखने को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्वांचल में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
रविवार को मिर्जापुर जाएंगे पीएम मोदी
परियोजना का शिलान्यास करने के बाद मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वह अगले दिन मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे. मिर्जापुर में वह बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे और मिर्जापुर मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे. वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
In Varanasi, the Prime Minister will dedicate and lay the foundation stone of important projects, cumulatively worth over Rs. 900 crore. Among the projects to be dedicated are the Varanasi City Gas Distribution Project, and the Varanasi-Ballia EMU train.
— PMO India (@PMOIndia) July 13, 2018
मिर्जापुर लोकसभा सीट से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल हैं जो इस समय केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं. पिछले हफ्ते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मिर्जापुर और वाराणसी दौरे पर आए थे.
बीजेपी-एसपी आमने-सामने
इस बीच एक्सप्रेसवे के शिलान्यास से पहले ही एसपी और बीजेपी के बीच परियोजना का श्रेय लेने की होड़ मच गई है. बीजेपी ने एसपी पर पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप मढ़ा है, जिससे एसपी ने इनकार करते हुए पलटवार किया कि बीजेपी सरकार बगैर 'विजन' वाली सरकार है.
बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने भाषा से कहा कि योगी सरकार पारदर्शिता में यकीन करती है और जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. अन्य दल भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं. हमारा प्रयास भ्रष्टाचार समाप्त करना है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.
उधर एसपी प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि समाजवादी सरकार का अपना विजन था जबकि बीजेपी सरकार का कोई विजन नहीं है. वह एसपी सरकार के कार्यों को अपना बता रही है. प्रस्तावित शिलान्यास के विरोध में एसपी नेता बलराम सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया था.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी जिलों के विकास में सहायक होगा. इससे पूर्वांचल का इलाका राजधानी लखनऊ और फिर लखनउ-आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा और उसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक जुड़ जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jul 14, 2018
21 जनवरी से 23 जनवरी काशी में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हुआ है. दुनियाभर से भारतीय लोग इस प्रवासी दिवस में आने वाले हैं. दुनियाभर में जहां भारतीय लोग उद्योगपति हैं, राजनीति में हैं, यह सब लोग पूरी दुनिया से काशी में आने वाले हैं. जिनके पूर्वज बहुत पहले भारत से चले गए वो लोग भी काशी में आने वाले हैं. यह ताकत है हमारे काशी की.
सैमसंग की कंपनी ने अपना सबसे बड़ा प्लांट भारत में खोला. इससे सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर में मिलेंगे. 'मेक-इन-इंडिया' के साथ डिजिटल इंडिया से भी हमारा सपना पूरा हो रहा है. रोजगार की जब बात आती है यहां भी माताएं-बहनों पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. बिना गारंटी का ऋण हो या एलपीजी का मुफ्त सिलेंडर हो. साफ-सुथरा ईंधन सब तक पहुंचे इसके लिए भी काशी में बहुत बड़े पैमाने पर काम चल रहा है- पीएम मोदी
गंगा जी के नाम पर कितना पैसा पानी में बह गया इसका कोई हिसाब नहीं. ऐसी स्थिति में गंगा जी को साफ करने का हमने जिम्मा उठाया. गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक एक साथ प्रयास चल रहे हैं. गंगा की सफाई के लिए हमारी सरकार ने 2100 करोड़ की 200 से अधिक परियोजनाओं को स्वीकृति दी है.
मैं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे जी का तहे दिल से शुक्रिया करता हूं. उन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया. योगी जी की टीम विकास के लिए पूरी मेहनत से काम कर रही है. स्वच्छ भारत अभियान को यूपी की जनता ने जिस प्रकार आगे बढ़ाया है वह प्रशंसनीय है. काशी की महानता उसकी ऐतिहासिकता को बनाए रखने के लिए जो आप कर रहे हैं वो अतुल्नीय है. हमें चार साल पहले का भी काम नहीं भूलना चाहिए.
पिछली सरकारों ने वाराणसी को विकास से दूर रखा. अब यह सरकार यहां का विकास कर रही है. यहां कैंट रेलवे स्टेशन को नया रंग रूप देने का काम चल रहा है.
आजमगढ़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. अब वह यहां लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग यहां मौजूद हैं.
एकतरफ केंद्र महिलाओं के जीवन को आसान बनाना चाहती हैं, ये पार्टियां एक साथ होकर महिलाओं खासकर मुस्लिम महिलाओं के जीवन को कठिन बनाने के लिए एकजुट हो रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा जब जनहित और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा जाता है तो इस तरह के फैसले लिए जाते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा किया. हमने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की है. कुछ फसलों में तो हमने लागत मूल्य से 100 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है.
पीएम मोदी ने तीन तलाक को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि तीन तलाक पर मैं इन दलों को समझाऊंगा
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीमान् नामदार कहते हैं कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है तो क्या वो बताएंगे कि क्या कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी पोल तीन तलाक पर ही खुल गई. मुस्लिम बहनों की मांग थी कि तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाई जाए. लेकिन इन्होंने इसे नजरअंदाज किया.
पीएम मोदी ने कहा जो कभी एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे आज सुबह-शाम मिलकर मोदी-मोदी कर रही हैं. ये सभी पार्टियां परिवारवादी पार्टियां हैं. उन पार्टियों को डर है कि अगर पिछड़े और गरीब मिल गए तो इनकी दुकान बंद हो जाएगी.
पीएम मोदी ने एसपी और बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने राममनोहर लोहिया और भीमराव आंबेडर के नाम पर सिर्फ राजनीति की है. इन्होंने गरीबों, दलितों और पिछड़ों से वोट मांगकर अपनी तिजोरियां भरी हैं. अपने परिवार का भला कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अबतक 1 करोड़ गरीबों के घर का निर्माण किया जा चुका है
पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का काम हो रहा है. 1 लाख पंचायतों को अबतक इससे जोड़ा जा चुका. देश में 1.5 लाख से ज्यादा वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि एक-एक पैसा ईमानदारी से खर्च हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत 1 घंटे तक के सफर के लिए 2500 रुपए से ज्यादा न देना पड़े इसकी कोशिश की गई.
यूपी में सिर्फ हाईवे ही नहीं बल्कि हवाई जहाज और वाटर कनेक्टिविटी को भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. यूपी में उड़ान योजना के तहत 12 हवाई अड्डों को विकसित किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा 2014 में नेशनल हाइवे की संख्या थी, लंबाई थी. आज इससे दुगनी लंबाई और संख्या है
पीएम मोदी ने यूपी के इतिहास में नया अध्याय जुड़ा है. यूपी की सरकार ने जनता की सेवा की है. अब यूपी की पहचान बदल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि गोरखपुर और बुंदेलखंड में भी इसी तरह का एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा. इससे यूपी की कनेक्टिविटी बढ़ेगी
पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे से इस इलाके में पर्यटन बढ़ेगा. इससे युवाओं को पारंपरिक काम के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे