live
S M L

मेहरम पर सऊदी सरकार के फैसले का क्रेडिट ले रहे हैं मोदी : ओवैसी

एआईएमआईएम के प्रमुख ने कहा, ‘45 साल से अधिक की महिलाएं समूहों में हज के लिए जा सकती हैं. मलेशिया, इंडोनेशिया और अरब देशों की महिलाएं हज के लिए जा रही हैं. प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर श्रेय लेना चाहते हैं.’

Updated On: Jan 02, 2018 12:30 PM IST

Bhasha

0
मेहरम पर सऊदी सरकार के फैसले का क्रेडिट ले रहे हैं मोदी : ओवैसी

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए बिना मेहरम के हज करना संभव बनाया.

हैदराबाद के सांसद ने सोमवार को कहा, ‘यह नियम जिसमें 45 साल से अधिक की मुस्लिम महिलाएं बिना महरम के हज पर जा सकती हैं, सऊदी अधिकारियों ने कई साल पहले ही पारित कर दिया था.’

ओवैसी ने कहा, ‘45 साल से अधिक की महिलाएं समूहों में हज के लिए जा सकती हैं. मलेशिया, इंडोनेशिया और अरब देशों की महिलाएं हज के लिए जा रही हैं. प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर श्रेय लेना चाहते हैं.’

ओवैसी ने तंज कसते हुे कहा कि ‘अल्लाह की करम से ताजमहल और चारमीनार पहले से बने हुए हैं, वरना तो वह (मोदी) दावा करेंगे कि उन्होंने ही इन्हें बनाया है.’

आपको बता दें कि पहले सऊदी अरब के मक्का और मदीना में हज की यात्रा पर जाने के लिए महिलाओं को मेहरम की जरूरत होती थी. मेहरम में पति के अलावा परिवार के ऐसे सदस्य शामिल होते हैं जिनसे शादी नहीं हो सकती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि उनकी सरकार ने उन पाबंदियों को हटा दिया है कि महिला हज जायरीन के साथ कोई पुरुष मेहरम अवश्य होना चाहिए. इसके बाद सैकड़ों महिलाओं ने अकेले हज यात्रा करने के लिए आवेदन किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi