प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बंगाल के सीमावर्ती उत्तर 24 परगना जिला और औद्योगिक नगर दुर्गापुर में रैलियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.
दोनों रैलियों के आयोजन स्थल का राजनीतिक महत्व है. आयोजन स्थल ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय की अच्छी खासी आबादी है. मूल रूप से यह समुदाय पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से यहां आया था. धार्मिक अत्याचार की वजह से 1950 के दशक में इन लोगों ने यहां पर पनाह ली थी. मतुआ संप्रदाय की महारानी वीणापाणि देवी के घर के नजदीक रैली का आयोजन किया जा रहा है.
बीजेपी की प्रदेश इकाई को उम्मीद है कि मोदी ठाकुरनगर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर बोलेंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि बीजेपी से संबद्ध ऑल इंडिया मतुआ महासंघ रैली का आयोजन कर रहा है. पश्चिम बंगाल में मतुआ लोगों की आबादी 30 लाख होने का अनुमान है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले में कम से कम पांच लोकसभा सीटों पर इस समुदाय का प्रभाव है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 2, 2019
मुझे भी 9-9 घंटे जांच एजेंसियों ने बिठा कर पूछताछ की थी. तब भी सीबीआई अपना खेल खेलती थी. लेकिन हम कभी नहीं डरे. तो दीदी आप क्यों डर रही हो- प्रधानमंत्री मोदी
मोदी ने कहा टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को पहला ऐसा राज्य बना दिया है जहां पढ़ाई पर भी टैक्स लगता है. प्रधानमंत्री ने इस तृणमूल तोलाबाजी टैक्स या ट्रिपल टी टैक्स बताया है.
पिछले साल बंगाल आयुष्मान भारत के सबसे बड़ लाभार्थी में से था. लेकिन टीएमसी सरकार ने इस लाभ को रोक दिया है. यहां की सरकार गरीब विरोधी है.-पीएम मोदी
किसानों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने असंगठित क्षेत्र के लोगों की बजट में दी गई सौगातों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके लिए प्रधानमंत्री श्रम सम्मान योजना बनाई गई है. इस दौरान उन्होंने अटल पेंसन योजना की भी बात कही.
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए कांग्रेस द्वारा की गई कर्जमाफी की तुलना पीएम किसान सम्मान योजना से की. उन्होंने कहा- इस योजना के हिसाब से किसानों को 7 लाख 50 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे.
हम भी कर्ज माफी कर सकते थे, लेकिन हमारी नीयत साफ है नीति स्पष्ठ है इसी लिए हम किसानों के हित के लिए परमानेंट सॉल्यूसन लाए हैं...ये योजना वन टाइम नहीं है, ये योजना देश के किसनों के साथ हमेशा रहेगी.
स्वतंत्र भारत में किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना जितनी बड़ी योजना किसी सरकार ने नहीं बनाई. इस योजना के तहत 12 करोड़ किसानों के खातों में हर साल 6000 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे. इस योजना पर 75 हजार करोड़ रुपए का खर्च पड़ेगा.-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिम बजट में किसानों और मध्यम वर्ग के लिए की गई घोषणाओं को बताया अपने चार साल के शासन का निचोड़.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा दुर्भाग्य की बात यह है कि बंगाल में जो सरकार है वो विकास की परियोजनाओं को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा, 'बंगाल की सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के सपनों को कुचलने में जुटी है लेकिन केंद्र सरकार उन सपनों को नई उड़ान देने का प्रयास कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने बजट सत्र में दी गई सौगातों का दुर्गापुर रैली में किया जिक्र. बजट को बताया ऐतिहासिक. पांच लाख की आय को टैक्स से मिली छूट के बाद कहा- ये तो ट्रेलर है.
जिस सरकार को लोकतंत्र की मर्यादा की परवाह ना हो, जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर प्रकार की हिंसा करने की छूट मिली हुई हो और सरकार के मुलाजिम भी जिस प्रकार का व्यवहार करते हों उनका बंगाल से जाना तय है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बांग्लादेश से आए मटुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हिंदुस्तान आजाद होने के बाद देश के टुकड़े किए गए. सांप्रदायिक दुर्भावना से लोगों पर अत्याचार हुए. बांग्लादेश, पाकिस्तान से लोगों को भागकर आना पड़ा. हम नागरिकता का कानून लाए हैं. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि संसद में यह कानून पारित होने दीजिए, इससे जनता को उनका अधिकार मिलेगा.'
कांग्रेस की किसान कर्ज माफी योजना पर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वादा किया गया था कि 2.5 लाख का कर्ज माफ होगा. लेकिन मध्य प्रदेश में 13 रुपए का कर्ज माफ हुआ. वहीं राजस्थान में तो सरकार ने हाथ ही खड़े कर दिए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि मैं जनधन अकाउंट क्यों खुलवा रहा था. अब किसानों के अकाउंट में सीधा पैसा आएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब किसानों का 6000 रुपया सीधे उनके अकाउंट में जाएगा. बीच में कोई रुकावट नहीं होगी और न कोई दलाल होगा. इस पैसे का इस्तेमाल किसान अपनी जरूरतों को पूरा करने में कर पाएंगे.
कल बजट में जो घोषणाएं की गई है उनसे देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों, 30-40 करोड़ श्रमिकों, मजदूर भाई-बहनों और 3 करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा- पीएम मोदी
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है. पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद पूरा बजट पेश किया जाएगा तब युवाओं, किसानों और समाज के हर वर्ग के लिए हमारे पास बहुत कुछ होगा.
बंगाल में लोकतंत्र को बचाने के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है.- पीएम मोदी
मझे भीड़ को देखकर पता चल रहा है कि ममता बनर्जी क्यों घबराई हुई हैं.- पीएम मोदी
ये देश का दुर्भाग्य रहा कि आजादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था. यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है- पीएम मोदी
उत्तर 24 परगना के ठाकुर नगर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी
जनसभा स्थल के पास स्थित हरि मंदिर में पीएम मोदी ने किया दर्शन
ठाकुर नगर में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ 24 परगना के ठाकुर नगर पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
दुर्गापुर रैली का आयोजन राज्य में बीजेपी के ‘गणतंत्र बचाओ कार्यक्रम’ के तहत होगा. औद्योगिक नगर दुर्गापुर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के नजदीक है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल का प्रतिनिधित्व करते हैं.
बीजेपी की प्रदेश इकाई को उम्मीद है कि मोदी ठाकुरनगर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर बोलेंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि बीजेपी से संबद्ध ऑल इंडिया मतुआ महासंघ रैली का आयोजन कर रहा है. पश्चिम बंगाल में मतुआ लोगों की आबादी 30 लाख होने का अनुमान है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले में कम से कम पांच लोकसभा सीटों पर इस समुदाय का प्रभाव है.
दोनों रैलियों के आयोजन स्थल का राजनीतिक महत्व है. आयोजन स्थल ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय की अच्छी खासी आबादी है. मूल रूप से यह समुदाय पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से यहां आया था. धार्मिक अत्याचार की वजह से 1950 के दशक में इन लोगों ने यहां पर पनाह ली थी. मतुआ संप्रदाय की महारानी वीणापाणि देवी के घर के नजदीक रैली का आयोजन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली नॉर्थ 24 परगना के ठाकुर नगर में होगी. दूसरी रैली दुर्गापुर में होनी है.