अपने दो दिन के यूपी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मिर्जापुर पहुंच चुके हैं. यहां वो कई बड़े प्रोजेक्टस लॉन्च करेंगे, जिसमें एशिया की सबसे बड़ी बाणसागर नहर परियोजना का उद्घाटन और मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का शिलन्यास भी शामिल है.
PM Narendra Modi arrives in Mirzapur. He will dedicate Bansagar canal project to the nation, lay foundation stone of Mirzapur Medical College and inaugurate 100 PM Jan Aushadi Kendras and a bridge over river Ganga. pic.twitter.com/y2NYK2rQ3O
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2018
इसी के साथ पीएम मोदी 108 जनऔषधि केद्रों का उद्घाटन भी करेंगे. ये केंद्र प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत कम दामों में दवाइयां उपलब्ध कराएंगे.
शनिवार देर रात लिया कई कार्यों का जायजा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शनिवार देर रात नगर भ्रमण पर निकले. मोदी ने इस दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित नए विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया.
मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ रवींद्रपुरी होते हुए सोनारपुरा, गोदौलिया, ज्ञानवापी होते हुए टाउनहॉल पहुंचे. रंगीन रोशनी में नहाए टाउनहॉल के पुराने भवन की रौनक को निहारते हुए प्रधानमंत्री लोहटिया होते हुए कबीरचौरा पहुंचे.
पीएम मोदी ने पिपलानी कटरा तिराहे पर संत कबीर की मूर्ति को देखने के बाद वहां संगीतकारों के मोहल्ले में तैयार किए गए ‘हेरिटेज वॉक’ का जायजा लिया. प्रधानमंत्री इसके बाद लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए नदेसर स्थित दूरदर्शन टावर गए जहां से कैंट होते हुए अपने विश्राम स्थल डीजल रेल कारखाना (डीरेका) आ गए.
पीएम मोदी ने डीरेका में रात्रि विश्राम किया और सुबह-सुबह कुछ गणमान्यों से मुलाकात करने के बाद मिर्जापुर रवाना हो गए. इससे पहले शनिवार शाम को प्रधानमंत्री ने वराणसी में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 937 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा
Jul 15, 2018
पीएम मोदी ने गरीबों को नई सौगात देते हुए ऐलान किया कि देश की 50 करोड़ आबादी का इलाज मुफ्त होगा.
पीएम मोदी ने लिया न्यू इंडिया का संकल्प, 'कहा गरीब को दवाई, किसान को सिंचाई,बच्चों को पढ़ाई और युवाओं को कमाई जहां सुनिश्चित होगी, जहां सुविधाएं अपार होंगी और व्यवस्था ईमानदार होगी, ऐसे New India के संकल्प को सिद्ध करने में हम जुटे हैं'.
पीएम मोदी ने कहा, 'हाल ही में एक और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि बीते 2 वर्षों में भारत में 5 करोड़ लोग भीषण गरीबी से बाहर निकले हैं. इसमें सरकार की योजनाओं का भी बड़ा प्रभाव है, जो गरीबों का खर्च कम कर रही हैं, निश्चिंतता का यही भाव, उन्हें नए अवसर भी दे रहा है.'
पीएम मोदी ने किया ऐलान, 'गरीबों को 1 रुपए प्रति महीने और 90 पैसे प्रति दिन के हिसाब से मिलेगा बीमा'
आज यहां 100 जन औषधि केंद्रों का भी लोकार्पण किया गया है. ये जन औषधि केंद्र गरीब, निम्न मध्यम वर्ग का बहुत-बड़ा सहारा बन रहे हैं.इन केंद्रों में 700 से अधिक दवाइयां और डेढ़ सौ से अधिक सर्जरी के सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'यहां बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज से ना सिर्फ मिर्जापुर बल्कि सोनभद्र, भदोही, चंदौली और इलाहाबाद के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलने वाला है. अब यहां का जिला अस्पताल 500 बेड का हो जाएगा. इससे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आपको बहुत दूर नहीं भटकना पड़ेगा'.
पीएम मोदी ने कहा, 'किसानों की आय दोगुनी हो सकती है. किसान खेती के अलावा अन्य कई योजनाओं का फायदा उठाएं'
पीएम मोदी ने कहा, 'लगभग 3,500 करोड़ की बाण सागर परियोजना से सिर्फ मिर्जापुर ही नहीं बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की 1.5 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही है. अगर ये प्रोजेक्ट पहले पूरा हो जाता, तो जो लाभ अब आपको मिलेगा, वो पहले से मिलने लगता'
पीएम मोदी ने कहा, '2014 में सरकार में आने के बाद हमारी सरकार ने जब अटकी-लटकी-भटकी हुई योजनाओं को खंगालना शुरू किया तो उसमें इस प्रोजेक्ट का भी नाम आया. इसके बाद बाण सागर परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जोड़ा गया और इसे पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगा दी गई'
जो लोग आजकल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं? क्यों ऐसे कार्यों को अधूरा ही छोड़ दिया गया?: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने किसानो की चिंता नहीं कि जिसेक चलते किसानों के 20 साल खराब हुए. कुछ लोग किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं
पीएम मोदी ने कहा पूर्वांचल का विकास हमारी प्रतिबद्धता है
पीएम मोदी ने कहा जब से बीजेपी-एनडीए सरकार सत्ता में आई है, पूर्वांचल में विकास कार्य तेज हो गया है और इसके परिणाम आज हर कोई देख सकता है
पीएम मोदी ने भोजपुरी में की भाषण की शुरुआत. सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद
पीएम मोदी ने किया 3200 करोड़ की एशिया की सबसे बड़ी बाणसागर नहर परियोजना का शिलन्यास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज मिर्जापुर में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से उत्तर प्रदेश की एक बड़ी सिंचाई परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने और इस कमिश्नरी के पहले मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का कार्य होने जा रहा है.'