हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा में रैली की. प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हिमाचल से लूटने वालों को भगाना है. 9 तारीख को लूटने वालों को जवाब दें. कांग्रेस पार्टी लाफिंग क्लब बन गई है. कांग्रेस के सीएम वीरभद्र भ्रष्टाचार के केस में जमानत पर हैं और कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस होगा.
Congress has now become a laughing club, they need to introspect why ppl are turning away from them across the country: PM Modi in Kangra
— ANI (@ANI) November 2, 2017
HP CM is embroiled in corruption yet Congress in manifesto says there will be zero tolerance of corruption. Even a child won't believe it:PM pic.twitter.com/t5neJzZpBs
— ANI (@ANI) November 2, 2017
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने 5 राक्षस पाले हैं. 5 दानवों को हिमाचल से खत्म करना है. ये पांच दानव हैं खनन माफिया, वन माफिया, ड्रग माफिया, टेंडर माफिया और ट्रांसफर माफिया. देव भूमि को दानवों से मुक्त करना है. ड्रग माफिया के खिलाफ वोट दें. इन 5 दानवों की आत्मा पोलिंग बूथ के बटन में है. ये इतने ताकतवर हैं कि शिमला की सरकार इनके सामने नाचने को मजबूर है.
There are 5 monsters in HP which we need to get rid off- Mining mafia,forest mafia,drug mafia,tender mafia and transfer mafia: PM Modi pic.twitter.com/BhiAO1pU0M
— ANI (@ANI) November 2, 2017
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हिमाचल को बर्बाद कर दिया है. गलती होने पर देश मार देगा. लेकिन गलत इरादे से किए गए काम को माफी नहीं मिलती है. आतम्चिंतन के लिए आत्मा चाहिए. कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट और सांप्रदायिक पार्टी है, ये सड़ी हुई सोच का नमूना है. जब जनसंघ का जन्म हुआ, उस वक्त पंडित जवाहरलाल नेहरू की सरकार थी. वो कहा करते थे, हम जनसंघ को जड़-मूल से उखाड़ फेंकेंगे.
#WATCH via ANI FB: PM Modi addresses a rally in Himachal Pradesh's Kangra https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/gU9MlLFby9
— ANI (@ANI) November 2, 2017
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस की हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी. उसके पास कुछ नहीं बचा है. कांग्रेस का स्वच्छता अभियान चल रहा है, जनता सफाई कर रही है. पीएम ने कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों ने देश के लिए बलिदान दिया है. आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करेंगे तो सही बटन दबेगा. मैंने हिमाचल प्रदेश में काफी काम किया है. मैं यहां के सभी शहरों से परिचित हूं और यहां की हर एक सड़क को जानता हूं.
I have worked extensively in Himachal Pradesh, very familiar with all cities and know each and every street here: PM Modi
— ANI (@ANI) November 2, 2017
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नौ नवंबर से मतदान होना है और 18 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.