प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से गौरक्षकों पर बरसते हुए कहा कि गौभक्ति के नाम पर इंसानों का कत्ल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हरियाणा के बल्लभगढ़ और झारखण्ड के गिरिडीह में गौवध या बीफ खाने का आरोप लगा कर हुए हालिया हिंसा के बाद प्रधानमंत्री का यह बयान आया है.
प्रधानमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पलटवार किया है. राहुल ने ट्वीट कर इसे बहुत देर से आया बयान बताया. राहुल ने लिखा 'बहुत देर हो गई. कहने से कुछ नहीं होगा जबतक एक्शन नहीं लिया जाता'
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दिया है. इससे पहले भी वह लगभग ग्यारह महीने पहले दिल्ली से गौरक्षा के नाम पर हत्या करने वालों को 'असामाजिक तत्व' बताया था. उस दौरान गुजरात के ऊना में गौरक्षकों द्वारा दलितों की पिटाई की गई थी.Too little too late. Words mean nothing when actions out do them pic.twitter.com/TQHagHAc4C
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 29, 2017
उस बयान के बाद भी ऐसी घटनाएं जारी हैं जिसके बाद इस मुद्दे पर अब प्रधानमंत्री का यह नया बयान आया है.
तब क्या कहा था प्रधानमंत्री ने
मोदी ने 6 अगस्त, 2016 को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से 'ओबामा स्टाइल' टाउनहॉल को संबोधित करते हुए कहा था, 'कुछ लोग गौरक्षक के नाम पर दुकान खोलकर बैठ गए हैं. मुझे इस पर बहुत गुस्सा आता है.'
उन्होंने आगे कहा था, 'कुछ लोग पूरी रात असामाजिक कार्यों में लिप्त रहते हैं और दिन में गौरक्षक का चोला पहन लेते हैं. मैं राज्य सरकारों से कहता हूं कि वे ऐसे लोगों का डोजियर बनाएं.'
उन्होंने कहा कि ऐसे गौरक्षक में से 80 फीसदी लोग गोरखधंधे में लिप्त हैं.
उन्होंने गौरक्षकों से अपील की कि अगर असली गौरक्षा करनी है तो वे गाय को प्लास्टिक खाने से बचाएं, ये बड़ी सेवा होगी. उन्होंने ये भी कहा कि कोई स्वयंसेवा किसी को दबाने के लिए नहीं होती.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.