प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों को बुधवार सुबह को श्रद्धांजलि देकर अपनी यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने इंडोनेशिया के लीबाता नेशनल हीरोज सिमेट्री में शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Paid tributes at the iconic Kalibata Heroes Cemetery in Jakarta. pic.twitter.com/TWn3SlcvzH
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2018
इंडोनेशिया की अपनी पहली यात्रा के दौरान बुधवार को पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से मुलाकात की.
Jakarta: Delegation level talks underway between India and Indonesia. PM Narendra Modi and President Joko Widodo present pic.twitter.com/rIqstuH1Pt
— ANI (@ANI) May 30, 2018
इस मौके पर भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा, विज्ञान, तकनीकी, रेलवे और हेल्थ को लेकर 15 समझौतों पर साईन किए गए. सभा में पीएम मोदी ने कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती प्रदान करेगा.
Jakarta: 15 MoUs were signed between Indian & Indonesia including in the fields of defence, scientific and technological cooperation, railways and health. pic.twitter.com/gjkKvvqwcs
— ANI (@ANI) May 30, 2018
आपको बता दें कि इंडोनेशिया के दक्षिण जकार्ता में कलीबाता हीरोज सिमेट्री में सैनिकों की एक कब्रगाह है. इसे वर्ष 1953 में बनाया गया था और नवंबर 1954 में यहां पहली बार किसी को दफनाया गया था.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट कर कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि भारत इंडोनेशिया की आजादी के संघर्ष में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देना भूल जाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलीबाता नेशनल हीरोज सिमेट्री में पुष्पांजलि अर्पित की और विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए.
Lest we forget...Paying homage to martyrs of Indonesian independence struggle! PM @narendramodi laying wreath at the Kalibata National Heroes’ Cemetry and signing the Visitor's Book. @Kemlu_RI pic.twitter.com/BjfVbDVefN
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 30, 2018
इंडोनेशिया की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों समेत उस लड़ाई में भाग लेने वाले 7,000 से ज्यादा लोगों को इस कब्रगाह में दफनाया गया है.
मोदी पूर्वी एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में मंगलवार को इंडोनिशया की राजधानी जकार्ता पहुंचे थे. इंडोनेशिया की उनकी यात्रा का मकसद दो समुद्री पड़ोसियों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक हितों को मजबूती प्रदान करना है.
जकार्ता में में उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत इंडोनेशिया के साथ खड़ा है.
India stands resolutely with Indonesia in the fight against terror, we condemn the recent terror attacks in Indonesia in which many innocent people lost their lives: PM Narendra Modi pic.twitter.com/OX3RSWq96d
— ANI (@ANI) May 30, 2018
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की आबादी का ज्यादातर हिस्सा युवा है. हम शिक्षा और स्किल डवलपमेंट में एक-दूसरे काफी कुछ सीख सकते है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की