पीएम मोदी ने आज केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और हर्षिल में सेना के जवानों के साथ दिवाली की मिठाइयां बांटी और उन्हें शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी आज सुबह देहरादून से होते हुए केदारनाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हर्षिल में सेना के जवानों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जवानों से बात करते हुए कहा कि इस बर्फीले इलाके में आपका अपने ड्यूटी के लिए समर्पण ही देश की असली ताकत है. आपकी वजह से ही देश अपने भविष्य और अपने सपनों को लेकर सुरक्षित महसूस करता है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश ने रक्षा के क्षेत्र में प्रगति की है. उन्होंने रक्षाकर्मियों को लेकर सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उसके बारे में भी जानकारी दी. वन रैंक वन पेंशन का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पूरी दुनिया में अपनी साख बनाई है. यूएन के शांति प्रयासों में सेना के कार्यों की हर जगह प्रशंसा हुई है.
#WATCH Playout from Uttarakhand: PM Modi addresses the Jawans of the Indian Armed Forces at Harsil. https://t.co/AtDb6cQnDr
— ANI (@ANI) November 7, 2018
पीएम मोदी ने जवानों के बीच मिठाई बांटी और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
PM @narendramodi celebrates Diwali with jawans of the Indian Army and ITBP, at Harsil in Uttarakhand. pic.twitter.com/pawS4tUykF
— BJP LIVE (@BJPLive) November 7, 2018
पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबीरानी मौर्या भी मौजूद रहे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम को उनकी मां की तस्वीर भेंट की.
केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी भगवान शिव की पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के लोगों से भी मुलाकात की. केदारनाथ मंदिर के बाहर वो स्थानीय लोगों से भी मिले.
#WATCH: PM Narendra Modi offers prayers at Kedarnath Temple in Kedarnath. #Uttarakhand pic.twitter.com/g4ofNo74Ks
— ANI (@ANI) November 7, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ मंदिर के आसपास निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया.Uttarakhand: PM Narendra Modi meets locals at Kedarnath after offering prayers at Kedarnath Temple. pic.twitter.com/GHvnjcqCwr
— ANI (@ANI) November 7, 2018
पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि वह इस बार भी सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से दिवाली की शुभकामनाओं के जवाब में मोदी ने कहा,‘हर साल मैं अपने सीमावर्ती इलाके में जाता हूं और अपने जवानों को हैरान करता हूं. इस साल भी बहादुर जवानों के साथ मनाउंगा. उनके साथ वक्त गुजारना खास होता है.’
उन्होंने कहा कि वह बुधवार की शाम तस्वीरें भी साझा करेंगे. सरकार के सूत्रों ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री बुधवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे.
इजराइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘इजराइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले. हमें बेहद खुशी होगी अगर आप इस ट्वीट का उत्तर, उस शहर के नाम से दें जहां आप यह त्योहार मना रहे हैं.’
Bibi, my friend, thank you so much for the Diwali wishes.
Every year, I visit our border areas and surprise our troops. This year too, will spend Diwali with our brave troops. Spending time with them is special.I will share photos of the same tomorrow evening. :) @netanyahu https://t.co/gnouOA3QGt
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2018
इससे पहले दिवाली पर कहां थे पीएम मोदी?
इससे पहले भी पीएम मोदी ने अपनी दिवाली एलओसी पर नॉर्थ कश्मीर के गुरेज सेक्टर में जवानों के साथ मनाई थी. अगर पीएम मोदी इस बार भी दिवाली पर जवानों के पास गए तो ये पांचवी बार होगा जब पीएम मोदी इस तरह से दिवाली मनाएंगे.
पीएम ने 2014 में सियाचिन में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर पीएम मोदी ने सैनिकों के साथ दिवाली मनाई. वहीं, 2016 में मोदी हिमाचल गए थे. वहां उन्होंने आईटीबीपी जवानों के बीच दिवाली मनाई.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.