live
S M L

अखिलेश को गधे का भी डर है लेकिन हमें तो प्रेरणा देता है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने गधों पर अखिलेश के माखौल का पलटवार किया है

Updated On: Feb 23, 2017 03:10 PM IST

FP Staff

0
अखिलेश को गधे का भी डर है लेकिन हमें तो प्रेरणा देता है: पीएम मोदी

यूपी के बहराइच में पीएम मोदी ने अपनी रैली में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने गधे के प्रचार के नाम पर जिस तरह से मोदी सरकार पर हमला बोला था, उसका पीएम मोदी ने जबरदस्त पलटवार किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ' अखिलेश को गधे का भी डर है. गधा भी हमें प्रेरणा देता है. अगर दिल दिमाग साफ हो तो प्रेरणा ले भी सकते हैं. गधा अपने मालिक का वफादार होता है और कम से कम खर्चे वाला होता है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के गधों का बचाव करते हुए और इसी बहाने अखिलेश पर प्रहार करते हुए कहा, ' गधा कितना भी थका हुआ हो लेकिन सहन करते हुए भी मालिक का काम पूरा करता है. सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. वो जितना काम देते हैं वो मैं करता हूं. गधे से भी ज्यादा मजदूरी कर देशवासियों के काम आऊं उतना ज्यादा काम करता हूं. मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अखिलेश जी जिनको आपने गले लगाया है, उनकी जब यूपीए की सरकार थी, उस सरकार ने इन्हीं गधों का डाक टिकट निकाला था'

पीएम मोदी ने गायत्री प्रजापति के बहाने अखिलेश सरकार की कानून व्यवस्था का माखौल उड़ाया. उन्होंने कहा, 'लोग शुभ कार्य के लिये गायत्री मंत्र का जाप करते हैं लेकिन दो लोग ऐसे हैं, जो चुनाव अभियान कर रहे हैं और गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते रहते हैं.'

पीएम मोदी ने कहा, 'यूपी के मुख्यमंत्री टीवी पर झूठे प्रचार करते हैं. यूपी सरकार का काम नहीं कारनामा बोलता है.' उन्होंने कहा कि यूपी एक होकर कमल खिलाने में लगा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi