यूपी के बहराइच में पीएम मोदी ने अपनी रैली में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने गधे के प्रचार के नाम पर जिस तरह से मोदी सरकार पर हमला बोला था, उसका पीएम मोदी ने जबरदस्त पलटवार किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ' अखिलेश को गधे का भी डर है. गधा भी हमें प्रेरणा देता है. अगर दिल दिमाग साफ हो तो प्रेरणा ले भी सकते हैं. गधा अपने मालिक का वफादार होता है और कम से कम खर्चे वाला होता है.'
Akhileshji, aap Modi aur BJP pe humla karo toh samajh sakta hun, par ab aap gadhe pe humla kar rahe ho? Gadhe se bhi darr lagne laga kya?-PM pic.twitter.com/7vaqcZ5x4V
— ANI UP (@ANINewsUP) February 23, 2017
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के गधों का बचाव करते हुए और इसी बहाने अखिलेश पर प्रहार करते हुए कहा, ' गधा कितना भी थका हुआ हो लेकिन सहन करते हुए भी मालिक का काम पूरा करता है. सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. वो जितना काम देते हैं वो मैं करता हूं. गधे से भी ज्यादा मजदूरी कर देशवासियों के काम आऊं उतना ज्यादा काम करता हूं. मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं.'
Mai hairan hun ki aap ki jaati-wadi maansikta, ki pashu mei bhi unch-neech ka bhav dekhne lag gaye? gadha aapko itna bura lagne laga?: PM pic.twitter.com/lTf5w27MQE
— ANI UP (@ANINewsUP) February 23, 2017
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अखिलेश जी जिनको आपने गले लगाया है, उनकी जब यूपीए की सरकार थी, उस सरकार ने इन्हीं गधों का डाक टिकट निकाला था'
पीएम मोदी ने गायत्री प्रजापति के बहाने अखिलेश सरकार की कानून व्यवस्था का माखौल उड़ाया. उन्होंने कहा, 'लोग शुभ कार्य के लिये गायत्री मंत्र का जाप करते हैं लेकिन दो लोग ऐसे हैं, जो चुनाव अभियान कर रहे हैं और गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते रहते हैं.'
पीएम मोदी ने कहा, 'यूपी के मुख्यमंत्री टीवी पर झूठे प्रचार करते हैं. यूपी सरकार का काम नहीं कारनामा बोलता है.' उन्होंने कहा कि यूपी एक होकर कमल खिलाने में लगा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.