live
S M L

BJP के महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

Updated On: Dec 22, 2018 07:48 PM IST

FP Staff

0
BJP के महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

अपडेट-मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि रेप जैसे मामलों में फांसी के अलावा जेल की सजा को बढ़ाकर 20 साल तक किया गया है. बलात्कार के सभी मामलों में 2 महीने के भीतर जांच पूरी हो, इसके लिए कानून में प्रावधान किया गया है.

अपडेट- महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा भी मिले, भेदभाव से भी मुक्ति मिले, इसके लिए भी प्रयास किए गए हैं। तमाम रुकावटों के बावजूद, कट्टरपंथियों और विपक्ष के विरोध के बावजूद तीन तलाक कानून बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: पीएम मोदी

अपडेट- प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों द्वारा महिलाओं के हित में उठाए गए कदमों का जिक्र किया है.

अपडेट- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत देश की करीब 6 करोड़ बहनों को मुफ्त गैस का कनेक्शन पहुंच चुका है. 5 करोड़ का लक्ष्य तो समय से पहले ही पूरा किया गया, अब 8 करोड़ के नज़दीक पहुंच चुके हैं. सरकार ने अब इसका विस्तार करते हुए हर घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

अपडेट- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीतिक जीवन हो, आर्थिक जीवन हो या फिर सामाजिक जीवन, महिलाओं के लिए ऐसे बहुत से काम हैं जो पहली बार इसी सरकार के दौरान हुए हैं.

अपडेट- पीएम मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का लक्ष्य समाज में बेटियों के प्रति सोच को बदलने का है, जो सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है. इसके चलते बेटियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है.

अपडेट- स्वच्छ भारत अभियान का सबसे बड़ा लक्ष्य बहन-बेटियों को सम्मान का अधिकार देने का है. उज्जवला योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने का है. मुद्रा योजना की सबसे अधिक लाभार्थी यानि करीब 75 प्रतिशत महिलाएं हैं: पीएम मोदी

अपडेट- बीते 4 वर्षों में जो नींव हमने बनाई है, समाज में जो सकारात्मक परिवर्तन की एक मुहिम खड़ी की है, वो अभूतपूर्व है. ये आजादी के इतिहास में पहली बार है कि सरकार की ज्यादातर फ्लैगशिप योजनाओं के केंद्र में महिलाएं हैं: पीएम मोदी

अपडेट- कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की महिलाओं को बुनियादी सुविधाएं देने तक की प्राथमिकता जिनकी नहीं रही, उनकी नीयत और सोच क्या है, इससे पूरा देश परिचित है.

अपडेट- जो राजनीतिक दल दशकों तक सत्ता में रहे और समाजिक परिवर्तन, महिलाओं को लेकर सोच में बदलाव के लिए सिर्फ और सिर्फ समय का इंतज़ार करते रहे, वो अब भी वादे करने में लगे हैं: पीएम मोदी

अपडेट- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारा ये मजबूत विश्वास रहा है कि महिलाएं एक कुशल और अनुशासित मैनेजर होने के साथ-साथ संगठनकर्ता होती हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बीजेपी की महिला मोर्चा को संबोधित कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi