मध्य प्रदेश में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर वंशवाद और इसके कारण कई दिग्गज नेताओं के साथ दुरव्यवहार का जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी के अध्यक्ष पद पर सोनिया गांधी को पहुंचाने के लिए कई लोगों ने केसरी को पांच साल के कार्यकाल को पूरा करे बिना ही पद से हटा दिया.
हालांकि कांग्रेस की ओर से पलटवार करते हुए तारिक अनवर ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री एक बार फिर से गलत हैं क्योंकि (सीताराम) केसरी जी दलित नहीं थे, वह वैश्य समुदाय से थे.' वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, 'केसरी जी ने खुद कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी अगर सोनिया गांधी अध्यक्ष बनती तों. उस समय मैं सीताराम केसरी का राजनीतिक सलाहकार था इसलिए मुझे यह जानकारी है.'
PM is again wrong as Kesari ji was not a Dalit,he belonged to 'vaish' community. Kesari Ji himself offered to resign from post of Congress President if Sonia ji was ready to take over. At that time I was Sitaram Kesari's political advisor so I'm aware of it: Tariq Anwar, Congress pic.twitter.com/F7fJB7tJTo
— ANI (@ANI) November 18, 2018
गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि दलित नेता सीताराम केसरी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया था. इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी को कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाने के लिए केसरी को अध्यक्ष पद से हटाया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.