राफेल सौदे को लेकर बुधवार को लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन में पलटवार किया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा, 'पिछली बार उन्होंने (राहुल गांधी) उनके और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बीच हुई चर्चा का हवाला दिया था. आज, उन्होंने फिर से यह बात दोहराई है, उन्होंने एक टेप भी सामने रखा लेकिन उसकी प्रमाणिकता साबित करने में उन्हें डर लग रहा है.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला था. जिसके जवाब में जेटली ने कहा, 'अगस्ता वेस्टलैंड, नेशनल हेराल्ड और बोफोर्स में उंगलियां जिनकी तरफ इशारा कर रही हैं, वो हमारे खिलाफ आरोप लगाने की धृष्टता कर रहे हैं.'
Arun Jaitley in Lok Sabha: If the fingers point at you in AugustaWestland, National Herald and Bofors, then it is a bit too much. Today, they have the audacity to raise an allegation against us. #Rafale pic.twitter.com/7APxYZSiwb
— ANI (@ANI) January 2, 2019
जेटली ने कहा, 'फैसला लेने में यूपीए की एक खासियत यह है कि यदि चुना गया विमान वो नहीं है, जिसकी डील उन्होंने की है तो वह लेन-देन की प्रक्रिया में देरी कर देते हैं, और उसे असंभव बना देते हैं. जेटली ने राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस पर गलत बयानबाजी का भी आरोप लगाया. इसी के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल सौदे पर जेपीसी जांच की मांग को भी खारिज कर दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.