live
S M L

कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं, जम्मू-कश्मीर की सभी 6 सीटों पर लड़ेगी PDP: महबूबा

कांग्रेस के साथ अटकलों के बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी छह सीटों पर लड़ेगी.

Updated On: Mar 20, 2019 01:31 PM IST

Bhasha

0
कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं, जम्मू-कश्मीर की सभी 6 सीटों पर लड़ेगी PDP: महबूबा

खबरें आ रही थीं कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच गठबंधन की बात चल रही है लेकिन अब पीडीपी की ओर से इन अटकलों को खारिज कर दिया गया है.

मंगलवार को पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर की सभी छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर रात पत्रकारों से बताया, ‘हम सभी छह सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.'

कांग्रेस के साथ पीडीपी के गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है. यह सिर्फ अटकलबाजी है. अगर वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन चाहते हैं तो यह उनका आतंरिक मामला है.'

कश्मीर में पुलिस की हिरासत में एक शिक्षक की मौत को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘यह घटना दुखद है.'

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े उद्योगपति बड़ी रकम के साथ फरार हो गए और ‘चौकीदार’ देखते रह गए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi