आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अभी पार्टी की पटना में हुई रैली के खर्च को लेकर उठ रहे सवालों को लालू सुलझा पाते, उससे पहले ही सीबीआई ने फिर से उन्हें और उनके परिवार को अपने रडार पर ले लिया है.
सीबीआई ने आईआरसीटीसी के होटलों की देखभाल का ठेका एक निजी कंपनी को सौंपने के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी को समन किया है.
इस मामले में सीबाआई ने लालू के साथ उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को भी नोटिस भेजा है. दोनों को सीबीआई ने जांच से संबंधित पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है. 11 सितंबर को लालू और 12 सितंबर को तेजस्वी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है.
मालूम हो कि लालू के परिवार से हाल के दिनों में ही पटना में आयकर विभाग ने भी पूछताछ की थी. लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की गई थी.
गुरुवार को लालू प्रसाद यादव रांची के सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. जहां कोर्ट ने कहा कि अगले हफ्ते तक गवाही खत्म कराएं. अगले शुक्रवार को वह फिर पेश हो सकते हैं.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.