live
S M L

बेनामी प्रॉपर्टी: लालू कुनबे पर कसा शिकंजा, आईटी के सवालों में फंसे तेजस्वी

जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारियों ने एक प्रश्नावली बनाई है उसके आधार पर पूछताछ की जा रही है

Updated On: Aug 29, 2017 07:34 PM IST

FP Staff

0
बेनामी प्रॉपर्टी: लालू कुनबे पर कसा शिकंजा, आईटी के सवालों में फंसे तेजस्वी

बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने मंगलवार को लालू परिवार से पूछताछ की है. जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की जा रही है. ये पूछताछ राजधानी पटना स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में हो रही है.

जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारियों ने एक प्रश्नावली बनाई है उसके आधार पर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारियों के कई सवाल पर तेजस्वी फंसते भी दिखे.

लालू परिवार के करीबी और एमएलसी भोला यादव ने भी इस बात की पुष्टि की है. तेजस्वी से सुबह 10 बजे से ही ये पूछताछ की जा रही है जबकि दोपहर में उनकी मां राबड़ी देवी को भी पूछताछ के लिये बुलाया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों ही आयकर विभाग की टीम ने लालू के आवास पर इस मामले में छापा मारा था.

ऐसी उम्मीद बतायी जा रही थी कि राजद की रैली के बाद इनकम टैक्स लालू परिवार पर अपना शिकंजा कसेगी.

(साभार न्यूज 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi