गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. हार्दिक पटेल और कांग्रेस के बीच आरक्षण को लेकर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है.
आरक्षण मुद्दे पर 11 पाटीदार नेता सोमवार को गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के साथ बैठक करेंगे. यह मुलाकात दोपहर ढाई बजे के करीब अहमदाबाद स्थित कांग्रेस दफ्तर में होगी. इस मुलाकात के बाद मंगलवार को हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ जाएंगे या नहीं इस बात का ऐलान करेंगे.
हार्दिक पटेल ने दो दिन पहले शनिवार को कांग्रेस से पाटीदार समाज को आरक्षण देने पर तीन नवंबर तक अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वो 3 नवंबर को राहुल गांधी की सूरत में होने वाली रैली में अमित शाह जैसा हाल कर देंगे.
3/11/2017तक कोंग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देंगी,उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 28, 2017
गुजरात चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस पाटीदारों को अपने साथ लाना चाहती है. पाटीदार आरक्षण को लेकर कांग्रेस और हार्दिक के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन बैठक बेनतीजा रही है. कांग्रेस आलाकमान से लेकर पार्टी की प्रदेश ईकाई तक पाटीदारों को अपने पाले में करने की कोशिशों में जी-जान जुटे हैं.
इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को कहा कि हार्दिक पटेल को ओबीसी कोटे के तहत पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने की मांग पर अपना रुख साफ करने की जरूरत है.
उन्होंने तंज कसते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पाटीदारों को ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण देने के बारे में कभी वादा नहीं किया, लेकिन हार्दिक पटेल ने अपने समुदाय से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने को कहा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.