live
S M L

गुजरात चुनाव 2017: आरक्षण मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिलेंगे पाटीदार नेता

पाटीदार समाज के 11 नेताओं और गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के बीच दोपहर ढाई बजे कांग्रेस दफ्त में बैठक होगी

Updated On: Oct 30, 2017 11:50 AM IST

FP Staff

0
गुजरात चुनाव 2017: आरक्षण मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिलेंगे पाटीदार नेता

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. हार्दिक पटेल और कांग्रेस के बीच आरक्षण को लेकर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है.

आरक्षण मुद्दे पर 11 पाटीदार नेता सोमवार को गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के साथ बैठक करेंगे. यह मुलाकात दोपहर ढाई बजे के करीब अहमदाबाद स्थित कांग्रेस दफ्तर में होगी. इस मुलाकात के बाद मंगलवार को हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ जाएंगे या नहीं इस बात का ऐलान करेंगे.

हार्दिक पटेल ने दो दिन पहले शनिवार को कांग्रेस से पाटीदार समाज को आरक्षण देने पर तीन नवंबर तक अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वो 3 नवंबर को राहुल गांधी की सूरत में होने वाली रैली में अमित शाह जैसा हाल कर देंगे.

गुजरात चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस पाटीदारों को अपने साथ लाना चाहती है. पाटीदार आरक्षण को लेकर कांग्रेस और हार्दिक के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन बैठक बेनतीजा रही है. कांग्रेस आलाकमान से लेकर पार्टी की प्रदेश ईकाई तक पाटीदारों को अपने पाले में करने की कोशिशों में जी-जान जुटे हैं.

इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को कहा कि हार्दिक पटेल को ओबीसी कोटे के तहत पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने की मांग पर अपना रुख साफ करने की जरूरत है.

उन्होंने तंज कसते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पाटीदारों को ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण देने के बारे में कभी वादा नहीं किया, लेकिन हार्दिक पटेल ने अपने समुदाय से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने को कहा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi