केंद्र सरकार ने गरीब सवर्णों को चुनावी तोहफा दिया है. उनके लिए 10 फीसदी आरक्षण का फैसला किया गया है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि नए साल का इससे बेहतर कोई और उपहार नहीं हो सकता. कैबिनेट ने फैसला किया है कि सालाना 8 लाख आमदनी या 5 एकड़ से कम खेती वाले सामान्य वर्ग को भी आरक्षण की सुविधा दी जाए.
जानकारी के मुताबिक, जिनकी सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है उन्हें इस आरक्षण का लाभ मिलेगा. आरक्षण के लिए सरकार मंगलवार को संवैधानिक संशोधन विधेयक लाएगी और इस पर चर्चा के लिए दो दिन संसद का शीतकालीन सत्र बढ़ाया जा सकता है.
इंडिया टुडे के मुताबिक, सरकार संविधान के आर्टिकल 15 और 16 में संशोधन करेगी. ये देनों संशोधन आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए होगा या जो जनरल कैटेगरी के अंदर आते हैं.
हालांकि इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है और सरकार पर विपक्ष हमलावर रुख अपना रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे चुनावी नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा, 'सरकार किस तरह से योजना बना रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट आरक्षण के लिए 50 फीसदी की सीमा तय कर चुकी थी.'
सिंघवी ने कहा, 'आखिर सरकार को इस फैसले को लेने में 4 साल 8 महीने क्यूं लगे.' कांग्रेस के नजरिए पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि यह फैसला राजनीतिक रूप से प्रेरित था.
केंद्र सरकार के इस फैसले पर पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'यह चुनाव से पहले मोदी के तरकश का आखिरी तीर था. अगर यह लोगों को केवल लॉलीपॉप की तरह दिया जा रहा है तो यह गलत है. अगर इसे लागू नहीं किया गया तो मोदी सरकार को उचित जवाब मिलेगा.
See last two tweets re reservation 4forwards? Qs—did u nt think of this for 4 yrs 8 mths? so obviously thought of as election gimmick 3mths b4 model code! (3) u know u cannot exceed 50% maxima so it is done only to posture tht u tried unctal thing (4) do u hv majority 4ctal am?
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) January 7, 2019
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किया आरक्षण का फैसला, विपक्षियों ने कहा- जुमले से ज्यादा कुछ नहीं
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष: सिर्फ ब्राह्मण कैंडिडेट पर ही क्यों फोकस कर रही BJP
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.