live
S M L

अगस्ता वेस्टलैंड केस: 4 दिन के CBI रिमांड पर भेजा गया क्रिश्चियन मिशेल

सीबीआई ने पेशी के दौरान मिशेल की वकील रोजमेरी पेट्रिजी की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े किए

Updated On: Dec 15, 2018 04:27 PM IST

FP Staff

0
अगस्ता वेस्टलैंड केस: 4 दिन के CBI रिमांड पर भेजा गया क्रिश्चियन मिशेल

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की रिमांड अवधि (कस्टडी) खत्म होने के बाद शनिवार को उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मिशेल को 4 और दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया.

सीबीआई ने कोर्ट से मिशेल की 5 दिन के रिमांड की मांग की थी.

सीबीआई ने पेशी के दौरान मिशेल की वकील रोजमेरी पेट्रिजी की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े किए. इसपर पेट्रिजी ने कहा कि वो उसके (क्रिश्चियन मिशेल) केस की इटली और स्विटजरलैंड में पिछले लगभग 5 साल से पैरवी कर रही हैं. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सबके सामने ही मिशेल से 10 तक तक बातचीत करने की इजाजत दी.

कोर्ट ने उन्हें मिशेल से सीबीआई की कस्टडी में मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी.

क्रिश्चियन मिशेल पर क्या हैं आरोप

कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को बीते 4 दिसंबर को यूएई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था.

पटियाला हाउस कोर्ट में सीबीआई मामले देखने वाले विशेष जज ने 24 सितंबर, 2015 को मिशेल के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इस वारंट के आधार पर इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया. जिसके बाद उसे फरवरी 2017 में दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया था.

57 वर्षीय मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भारत में आपराधिक कार्यवाही से बच रहा था. दुबई में गिरफ्तारी के बाद से मिशेल जेल में था और उसे यूएई में कानूनी और न्यायिक कार्यवाही के लंबित रहने तक हिरासत में भेजा गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi