केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने संकेत दिया है कि सीट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ पार्टी के मतभेद खत्म नहीं हुए हैं. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर कहा- अगर कोई हमसे बात करने और हमें समझाने की कोशिश करता है, तभी मतभेदों को सुलझाया जा सकता है. आज तक मुझसे किसी ने बात नहीं की.
अपना दल (एस) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसके अध्यक्ष आशीष पटेल और अनुप्रिया उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे, जब तक कि बीजेपी के साथ उनके मुद्दे हल नहीं हो जाते हैं. इससे पहले, आशीष ने मिर्जापुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था- बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में हुए नुकसान से सीख लेनी चाहिए.
एसपी-बीएसपी गठबंधन एनडीए के लिए एक चुनौती है, जिससे यूपी में सहयोगी दल परेशान हैं. केंद्र में नेतृत्व को कुछ करना होगा नहीं तो यूपी में एनडीए को नुकसान होगा. उन्होंने यह भी कहा कि छोटे दल बीजेपी द्वारा 'उपेक्षित' महसूस कर रहे थे. हालांकि बीजेपी ने दरार की खबरों को खारिज कर दिया था और इसे मामूली गलतफहमी करार दिया था. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा था कि कोई गुस्सा या बीमार नहीं है. इसमें कुछ गलतफहमी हो सकती है जिसका समाधान जल्द हो जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.