live
S M L

संसद LIVE Updates: लोकसभा से 3 AIADMK और 1 TPD सांसद 2 दिन के लिए निलंबित, हंगामे के बाद स्पीकर की कार्रवाई

लोकसभा में रक्षा मंत्री सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी HAL मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहे हैं

| January 07, 2019, 01:54 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jan 7, 2019

  • 12:48(IST)

    लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने AIADMK के 3 सांसदों- पी वेणुगोपाल, के.एन रामचंद्रन, के. गोपाल और TDP के 1 सांसद एन शिवप्रसाद को सदन में शोर-शराबा और हंगामा करने के लिए 2 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने संसद के नियम 374A के तहत इन्हें निलंबित किया है 

  • 12:21(IST)

    HAL को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं राहुल गांधी- निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री

  • 12:20(IST)
  • 12:14(IST)

    73 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में मिला: निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री

  • 12:13(IST)

    HAL विवाद पर लोकसभा में राहुल गांधी को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब दे रही हैं. उन्होंने कहा कि जो सवाल उठाए गए हैं वो गलत हैं

  • 12:08(IST)

    लोकसभा में कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. मगर विपक्षी दल सदन में अभी भी नारेबाजी कर रहे हैं

  • 11:37(IST)
  • 11:37(IST)

    संसद की कार्यवाही शुरू होने पर दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों ने अलग-अलग मुद्दे पर हंगामा और शोर-शराबा किया. इसके बाद उपसभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया. जबकि लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी 

  • 10:58(IST)

    टीडीपी के सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के वेशभूषा में संसद पहुंचे हैं. वो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठा रहे हैं. शिवप्रसाद पूर्व में जादूगर, महिला, धोबी और स्कूल छात्र के गेटअप में संसद भवन पहुंच चुके हैं 

  • 10:53(IST)

    लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नियम संख्या 193 के तहत सदन में बहस का नोटिस दिया है. इसमें राफेल सौदे की JPC जांच कराए जाने की मांग की गई है

  • 10:49(IST)

    बीजेपी सांसदों ने केरल में पार्टी नेताओं पर हमले के विरोध में संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया है. सबरीमाला मुद्दे पर रविवार को बुलाए बंद के दौरान केरल में हिंसा की कई घटनाएं हुईं

संसद LIVE Updates: लोकसभा से 3 AIADMK और 1 TPD सांसद 2 दिन के लिए निलंबित, हंगामे के बाद स्पीकर की कार्रवाई

संसद की कार्यवाही आज यानी हफ्ते के पहले दिन काफी हंगामेदार रहने की संभावना है. असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) विवाद के बीच नागरिकता संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अंतिम रिपोर्ट सोमवार को संसद में पेश होगी. एक अरसे से लटके इस विधेयक के खिलाफ सिर्फ विपक्षी पार्टियों ने ही नहीं, बल्कि एनडीए सरकार के सहयोगी दल शिवसेना ने भी मोर्चा खोल लिया है.

इसके अलावा राफेल मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी बहस हो सकती है. बीते शुक्रवार को इसपर लोकसभा में लंबी-चौड़ी चर्चा हुई थी.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया है.

वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नियम संख्या 267 के तहत राज्यसभा में बहस का नोटिस दिया है. इसमें 'संसद को बायपास करना और संवैधानिक छानबीन को नजरअंदाज' करने के मुद्दे पर चर्चा होगी.

बता दें कि 11 दिसंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार 8 जनवरी को आखिरी दिन है. मौजूदा सरकार का यह अंतिम पूर्णकालिक सत्र है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi