संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का आज यानी बुधवार को दूसरा दिन है. पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद हो रहे इस सत्र में हंगामे के पूरे आसार हैं. समझा जा रहा है कि वर्तमान सरकार अपने इस अंतिम पूर्ण सत्र में तीन तलाक, उपभोक्ता संरक्षण, डीएनए, चिट फंड, गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम जैसे विधेयकों सहित लगभग 3 दर्जन विधेयक पारित कराना चाहती है. इनमें से 20 नए विधेयक हैं, जबकि बाकी सदन में पहले ही पेश किए जा चुके हैं.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस देकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जैसे संस्थानों पर खतरे के मुद्दे पर तुरंत बहस कराने की मांग की है.
Trinamool Congress has given notice in Rajya Sabha under rule 267 to 'immediately discuss the threat to nation’s institutions like RBI' #WinterSession pic.twitter.com/sbnYo9tM9y
— ANI (@ANI) December 12, 2018
कांग्रेस ने राफेल सौदे की जेपीसी जांच को लेकर राज्यसभा में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव का नोटिस सौंपा है.
Congress MP Anand Sharma has given a notice under rule 267 in Rajya Sabha over #Rafaledeal . (File pic) #WinterSession pic.twitter.com/GdDdEtLOZa
— ANI (@ANI) December 12, 2018
इसके अलावा पार्टी की सांसद रंजीता रंजन ने भी आरबीआई और नोटबंदी के मुद्दों को लेकर लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
Congress MP Ranjeet Ranjan has given adjournment motion notice in Lok Sabha over RBI issue & demonetisation. (File pic) #WinterSession pic.twitter.com/mIO12hPu7r
— ANI (@ANI) December 12, 2018
इससे पहले मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अटल बिहारी वाजपेयी, सोमनाथ चटर्जी, अनंत कुमार जैसे कई दिवंगत सांसदों और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा दोनों सत्र की कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.
मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरुआत से पहले लोकहित और देशहित में सार्थक बनाने की अपील करते हुए कहा कि लंबित विधायी एजेंडा पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और सारे अहम विषयों को नतीजे तक पहुंचाएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.