केरल के सबरीमाला में गुरुवार को हुए प्रदर्शन और हिंसा का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठा, जहां कांग्रेस ने हिंदूवादी संगठनों की हड़ताल में हिंसा होने का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी ने इस घटनाक्रम के लिए केरल की सीपीएम नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केरल में पिछले दो तीन दिन में जो कुछ हुआ, वह दुखद है.
केरल के घटनाक्रम के विरोध में काली पट्टी पहने वेणुगोपाल ने कहा, ‘कल बीजेपी के लोगों ने राज्य में हड़ताल घोषित की, जिसमें तोड़फोड़ और हिंसा हुई. मीडियाकर्मियों भी इसमें चोट लगी. हम चाहते हैं कि राज्य में इस समस्या का समाधान निकाला जाए. हिंसा से हल नहीं निकल सकता.’
KC Venugopal, Congress MP on #SabarimalaTemple issue in Lok Sabha: We want peace in the state. We want a solution. Otherwise, the govt is promoting violence in the state. (File pic) pic.twitter.com/9OGLo6T94p
— ANI (@ANI) January 4, 2019
सीपीएम के पी करुणाकरण ने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया. बीजेपी के कई नेताओं ने भी इस फैसले का समर्थन किया था. केरल सरकार भगवान अयप्पा के भक्तों को संरक्षण देना चाहती है. संविधान में सभी नागरिकों को पूजास्थल पर जाने का अधिकार है.
वहीं, बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम के लोग धर्म और अध्यात्म को नहीं मानते और धर्म विरोधी हैं लेकिन आज धर्म की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीपीएम के लोग परंपराओं को नहीं समझते. सबरीमाला मंदिर की अपनी परंपराएं हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए.
लेखी ने कहा कि सबरीमाला में पिछले कुछ दिन में हुई हिंसा और एक मौत के लिए राज्य की सरकार जिम्मेदार है. सीपीएम के लोग वहां माहौल को भड़का रहे हैं. उन्होंने एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि महिलाओं को रात के अंधेरे में दर्शन कराने केलिए क्यों ले गए. अगर वो भक्त महिलाएं थीं, तो उनको दिन में आना चाहिए था.
Meenakshi Lekhi,BJP on #SabarimalaTemple: If there is one person who has converted it into a clash zone, it is Mr Vijayan (Kerala CM). Mahilaon ko 'hijra' banakar lekar jana raat ko 1 baje, agar woh bhakt mahila thi toh din mein aana chahiye tha, lekin raat ko yeh karwahi ki gayi pic.twitter.com/5NGTaeJAXt
— ANI (@ANI) January 4, 2019
गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर में 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ हिंदू संगठनों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया था. हड़ताल के दौरान हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.